16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : हैपा हीरो को नमन करने पाली पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल

हैपा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत का 105वांं बलिदान दिवस मनाया

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajkamal Vyas

Sep 23, 2023

Watch Video : हैपा हीरो को नमन करने पाली पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल

Watch Video : हैपा हीरो को नमन करने पाली पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल

पाली में हैपा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत का 105वांं बलिदान दिवस शनिवार को मनाया गया। हैपा हीरो सर्कल पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने मेजर को नमन कर पुष्प चक्र अर्पित किया। उनके बलिदान व जीवनी से प्रेरणा लेने को कहा। इस दौरान हैपा हीरो के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

हैपा हीरो को सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, पार्षद राकेश भाटी व पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ने पुष्प अर्पित किए।

रावणा राजपूत समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष उगम सिंह चौहान व रविंद्र सिंह भाटी ने मेजर दलपत सिंह देवली के जीवन व पराक्रम के बारे में बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीमसिंह भाटी ने कहा कि मेजर दलपत सिंह के शौर्य की गाथा इजराइल की पाठ्यपुस्तकों में शामिल है। इजराइल की सेना 23 सितम्बर को हाइफा डे मनाती है।

जगदीश सिंह चौहान बर, जितेन्द्रसिंह खिंवाड़ा ने विचार रखे। इस मौके गोविन्द सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान, मनोहर सिंह चोटिला, महेंद्र सिंह खिंवाड़ा, मनोहर सिंह गौड़, कालू सिंह राठौड़, विजय सिंह जसोल आदि मौजूद रहे।