scriptशहर में नाबालिगों को खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, पुलिस ने दी दबिश | Minors were being served openly in the city, intoxication | Patrika News
पाली

शहर में नाबालिगों को खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, पुलिस ने दी दबिश

जोधपुर रोड स्थित एक रेस्टारेंट में कई नाबालिग व युवा नशा करते हुए मिले

पालीFeb 17, 2018 / 12:00 pm

Avinash Kewaliya

पुलिस की टीम ने दबिश दी।
शहर में कई स्थानों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं हुक्का बार

पाली.शहर के कुछ रेस्टारेंट व बीयर बार में विभिन्न फ्लेवर का हुक्का नाबालिगों व युवाओं को परोसा जा रहा है। शिकायत मिलने पर शुक्रवार शाम को कोतवाली पुलिस ने जोधपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट पर दबिश दी। जहां रेस्टोरेंट के पीछे के हिस्से में बनी झोपडिय़ों में कई नाबालिग हुक्का पीते मिले। युवकों को पकड़कर पुलिस थाने लाई तथा नाबालिगों को संरक्षण में लिया।
केस एक – गांधीबिन मूर्ति पान का केबिन

शुक्रवार दोपहर को गांधी मूर्ति के निकट स्थित एक पान के केबिन पर जांच की। जहां हुक्का पीने के काम आने वाले विभिन्न फ्लेवर खुलेआम बेचे जा रहे थे। पूछा कि कौन-कौन से फ्लेवर है तो दुकानदार ने फ्लेवर भी बताए तथा दाम भी।
केस दो- नया बस स्टैंड बीयर बार

नया बस स्टैंड के निकट स्थित एक होटल के अंडरग्राउंड में बीयर बार संचालित हो रहा है। वहां भी अवैध रूप से लोगों को उनकी पसंद का फ्लेवर वाला हुक्का परोसा जा रहा है। दोस्त के जन्मदिन की पार्टी की बात कहते हुए पूछा कि क्या 20 लोगों के बैठने एवं हुक्का की सुविधा मिल जाएगी। तो वहां कार्यरत एक जने ने कहा मिल जाएगी आप तो आ जाना।
केस तीन – जोधपुर रोड रेस्टारेंट

टीम व कांस्टेबल संजीव रेवाड़ जोधपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचे। इसके पीछे बने एक झोपड़ी में बैठ गए। कुछ ही देर में देखा तो कई युवा व नाबालिग हुक्के का नशा करने पहुंचे, जो निश्चित राशि देकर अपने-अपने ग्रुप के साथ अलग-अलग झोपडिय़ों में बैठ गए। जहां उन्हें नशे का सामान परोसा गया। बाद में पुलिस की टीम ने दबिश दी।
यहां लगा रहता है नशेडिय़ों का जमावड़ा

शहर के मंथन सिनेमा के सामने स्थित उद्यान में शाम ढलने के बाद नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है। जिनमें अधिकतर युवा है। जो गार्डन में छुप-छुपकर बैठकर नशा करते हैं। इधर, बांगड़ कॉलेज मैदान में भी कई युवा अंधेरे में नशा करने बैठे जाते हैं।
नशे के आदी बनाने वालों पर होगी आगे भी कार्रवाई

नाबालिगों को किसी भी तरह के नशा का आदी बनाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में और भी कहीं इस तरह के हुक्का बार चल रहे होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
– दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक, पाली
इधर, पुलिस को देख कर भागा संचालक
पुलिस की जीप जैसे ही होटल के बाहर पहुंची तो होटल संचालक सहित अन्य कई युवक भागने लगे। कई युवक रेलवे पटरियों की तरफ पीछे भागे। मौके से पुलिस ने सात-आठ लड़कों को पकड़ा, जिन्हें औद्योगिक थाना पुलिस को सौंपा गयाा। जिनको पुलिस ने संरक्षण में लिया, उनमें से अधिकतर स्कूली छात्र है। जो दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने आए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने मौके से दो खुली बीयर बोतल, तंबाकू फ्लेवर, छोटे-मोटे हुक्का सहित अन्य सामान बरामद किया। ट्रांसपोर्ट नगर चौकीप्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मौके से होटल संचालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।

Hindi News / Pali / शहर में नाबालिगों को खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, पुलिस ने दी दबिश

ट्रेंडिंग वीडियो