
गिरफ़्तार हत्या के आरोपी
पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के सरदारपुरा गांव के महेन्द्र देवासी हत्याकांड का पुलिस ने पदाफार्श करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है। जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियाें ने हमला किया था, जिसमें युवक की मौत हो गई थी।
डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा व थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि धंधेड़ी निवासी मदनलाल पुत्र रामलाल देवासी ने गत 31 अगस्त को सोजत थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका भाई महेंद्र कुमार देवासी (26) पुत्र रामलाल देवासी बाइक लेकर घर आ रहा था। इस दौरान सरदारपुरा गांव स्थित स्कूल के पास एक कार व बाइकों पर सवार होकर आए नौ जनों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी जोधपुर में उपचार के दौरान गत दिनों मौत हो गई थी। मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाय गया था। आरोपियों ने मृतक महेंद्र के साथ रंजिश को लेकर बेरहमी से लाठियों व सरियों से मारपीट की थी। गौरतलब है कि मृतक के परिजन व समाजबंधुओं ने सोजत उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बेरा डोलानाड़ा सोजत निवासी शैतानराम (71) पुत्र लादाराम देवासी, धंधेडी निवासी जोगाराम (64) पुत्र मंगलाराम देवासी, धंधेड़ी निवासी पेमाराम (56) पुत्र आशुराम देवासी, डोलानाड़ा बेरा सोजत निवासी मोहन (34) पुत्र अर्जुनराम देवासी, रामासनी बाला निवासी वीरेंद्र उर्फ वकील (39) पुत्र कालुराम मेघवाल, देवासियों की ढ़ाणी आलावास निवासी डूंगाराम (25) पुत्र अमराराम देवासी, आसन निवासी गोरखनाथ (47) पुत्र मंगनाथ नाथ को गिरफ्तार किया हैं।
Published on:
09 Sept 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
