28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राचीन नगरी नाडोल ने बनाई नई पहचान, अब बन रहा प्रमुख व्यापारिक केन्द्र

-आओ गांव चलें...

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 12, 2020

प्राचीन नगरी नाडोल ने बनाई नई पहचान, अब बन रहा प्रमुख व्यापारिक केन्द्र

प्राचीन नगरी नाडोल ने बनाई नई पहचान, अब बन रहा प्रमुख व्यापारिक केन्द्र

-प्रदीपसिंह राठौड़
पाली/नाडोल। स्टेट हाइवे 68 पर आबाद पाली जिले के नाडोल कस्बे की पहचान यों तो इतिहास में दर्ज है, लेकिन समय के साथ नाडोल ने अपनी नई पहचान भी बनाई है। यह कस्बा अब व्यापारिक नगरी के रूप में प्रगति के पथ पर है। इसे आसपास के करीब 25 गांवों की व्यापारिक मंडी माना जाता है। यहां रोजमर्रा की प्रत्येक वस्तु सहज मिल जाती है। यहां किराणा, कपड़ा, हार्डवेयर, भवन निर्माण सामग्री इत्यादि का बड़ा मार्केट है। ग्रामीणों को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। ग्राम पंचायत में कुल 19 वार्ड है। सरपंच सहित सभी वार्ड पंच गांव के विकास कार्यों में बखूबी हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

एक हजार वर्ष पुराना है इतिहास
नाडोल गांव एक हजार वर्ष पहले चौहान शासक राव लाखन ने बसाया था। जिसे नडूला राय, नडोल आदि नामों से जाना जाता था जो कालांतर में नाडोल हो गया। इसके साक्ष्य आज भी नाडोल स्थित जूना खेड़ा के उत्खनन कार्य में मिले हैं। यहां पर उत्खनन में मिट्टी के बर्तन, चतुर्भुज सरस्वती प्रतिमा, भगवान इंद्र की प्रतिमा, स्थानक पुरुष व शिव की प्रतिमा के साक्ष्य मिले हैं । नाडोल के जूना खेड़ा को पर्यटन क्षेत्र में शामिल किया जाए तो यहां पर रोजगार की संभावना भी बढ़ सकती है। जैन संत रूपमुनि के जन्म स्थली के रूप में नाडोल को पहचाना जाता है।

आस्था का केन्द्र आशापुरा माता मंदिर
ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार गांव की स्थापना के साथ ही राव लाखन ने माता आशापुरा मंदिर की स्थापना की थी जिसे शाकंभरी के नाम से भी जाना जाता है। श्रद्धालुओं व ग्रामीणों के सहयोग से यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह चौहान कुल की कुलदेवी है। इस कारण गुजरात, मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के कई जिलों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर का संचालन ट्रस्ट द्वारा होता है। यहां पर यात्रियों के लिए ठहरने व भोजनशाला की सुचारू व्यवस्था है। इसी के साथ राव लाखन ने नीलकंठ महादेव, चारभुजा, सोमनाथ मंदिर की स्थापना भी की थी।

गांव की प्रमुख समस्याएं
नाडोल गांव स्टेट हाइवे 68 पर बसने के कारण यातायात का दबाव अधिक रहता है। इस कारण कस्बे में हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। कस्बे से बाइपास प्रस्तावित होने के बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी व राजनीतिक जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण बाइपास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। कस्बे में भामाशाह द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनवाया गया चिकित्सालय भी चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। इसी तरह पशु चिकित्सालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय भी केवल मात्र एक कर्मचारी के भरोसे ही संचालित हैं। सरपंच फूलकंवर राजपुरोहित ने बताया कि कस्बे में स्थाई पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण हर वर्ष गर्मियों के दिनों में पेयजल की किल्लत रहती है। गांव में बालिका विद्यालय क्रमोन्नत करवाने, गंदे पानी की निकासी, सडक़ों की मरम्मत आदि सुविधाएं की आवश्यकता है।