-कोरोना के हालात को लेकर अधिकारियों से की चर्चा
पाली। पूर्व जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन के सेवानिवृत होने के बाद नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप [ District Collector Anshdeep ] ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी, उपखंड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि अभी मुख्य मुद्दा कोरोना [ Corona virus ] ही है। उसको लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही लोगों को राहत देने के लिए कोरोना मुक्त क्षेत्रों में उद्योग चालू करवाने की कोशिश करेंगे। कोरोना संक्रमित एरियों में कर्फ्यू के कारण सख्ती ही रहेगी।
इन पदों पर रहे अंशदीप
गौरतलब है कि एक माह पूर्व बाड़मेर से हटाए गए अंशदीप को राज्य सरकार ने ठीक एक माह बाद पाली में नियुक्त किया है। उन्होंने बतौर कलक्टर बाड़मेर के बाद पाली में पदभार संभाला है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निदेशक पद संभाल चुके अंशदीप जोधपुर, अलवर व भरतपुर में सीइओ भी रहे हैं। पंजाब मूल के अंशदीप बीटेक है। वे 2013 बैच के आइएएस है।