16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसा देने वालों की लम्बी-चौड़ी फौज, लाखों की चपत लगा शातिर कर रहे मौज

-सोशल मीडिया पर रहें सतर्क-लुभावने ऑफर व दोस्ती के जरिए कर रहे ठगी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 28, 2018

pali hindi news

झांसा देने वालों की लम्बी-चौड़ी फौज, लाखों की चपत लगा शातिर कर रहे मौज

पाली। सोशल मीडिया पर नए रिश्ते बनाने से पहले एक बार सोच लें। कहीं ऐसे रिश्ते व लुभावने ऑफर आपकी जेब ढीली नहीं कर दे। पिछले कुछ मामलों को देखकर तो कहना अनुचित नहीं होगा कि कुछ शातिर किस्म के लोगों ने अब लोगों
से ठगी के लिए सोशल मीडिया को जरिया बना दिया है। इसमें वे कई बार लुभावने ऑफर देकर तो कई बार दोस्ती का रिश्ता बनाकर ऑनलाइन ठगी कर लेते हैं। इसमें कई शातिर तो सात समंदर पार बैठे-बैठे ही लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं। जिले में अब ऐसे मामले बढऩे लगे है। लेकिन, अधिकतर केस में पुलिस सात समंदर पार बैठे इन शातिर विदेशी ठगों तक नहीं पहुंच पाई है।

सालाना 700 से अधिक ठगी व धोखाधड़ी के मामले
जिले के विभिन्न थानों में प्रतिवर्ष धोखाधड़ी व ठगी के 700-800 मामले दर्ज हो रहे है। इनमें जमीन खरीद-फरोख्त से लेकर चिटफंड कम्पनियां बनाकर, ऑनलाइन या कॉल सेंटर से आकर्षक ऑफर का झांसा देना, बैंककर्मी बनकर ठगी
करने से लेकर शादी के नाम पर ठगी करने के मामले प्रमुख है।

एक्सपर्ट कमेंट: ये सावधानियां जरूरी
-डेबिड व क्रेडिट कार्ड का ब्योरा गुप्त और निजी रखें।
-ऑनलाइन शॉपिंग अनजाने कम्प्यूटर से न करें, वर्चुअल कि.बोर्ड चलाएं।
-किसी भी अपरिचित को खाता और एटीएम कार्ड की जानकारी न दें।
-पुलिस की साइबर सेल की मदद लें।
-सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपनी निजी जानकारी
देने से बचें।
(जैसा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बताया)

विदेशी कम्पनी ने व्यापारी से ठगे पांच लाख
करीब दो वर्ष पूर्व इन्दिरा कॉलोनी निवासी दिलीप चौधरी ने थाइलैंड की मनसा पेपर कम्पनी के प्रतिनिधि को छपाई के काम आने वाले इम्पोर्टेड पेपर का ऑनलाइन ऑर्डर दिया। कंपनी के खाते में चार किस्तों में चार लाख 80 हजार रुपए भी जमा करा दिए। लेकिन कई आश्वासनों के बाद कम्पनी प्रतिनिधि ने माल सप्लाई नहीं किया। आखिरकार पीडि़त ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। मामला विदेश का होने के कारण पुलिस भी अभी तक कुछ नहीं कर सकी है।

विदेशी युवक ने अच्छे बीज भेजने के नाम पर की ठगी
सोजत के एक व्यापारी को फेसबुक पर एक विदेशी युवक ने दोस्ती की। अच्छी किस्म के बीच से अच्छी पैदावार लेने का झांसा दिया। उसकी मीठी बातों में फंसकर व्यापारी ने बीज का ऑर्डर दे दिया और उसके बताए एकाउंट में करीब चार लाख रुपए भी जमा करवा दिए। लेकिन, बीज नहीं आए और बाद में आरोपी ने संर्पक करना भी बंद कर दिया। पीडि़त ने सोजत थाने में मामला भी दर्ज कराया। घटना को करीब ढाई वर्ष होने को आए। लेकिन सात समंदर पार बैठा आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।

दोस्ती कर विदेशी महिला ने ठगे 21 लाख
हाल ही में रास थाने में राबडिय़ावास स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में मैनेजर जगदीश प्रसाद पुरबिया ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि सोशल साइट पर दोस्ती कर लिजी थॉमस नाम की महिला ने उसे विदेश से गिफ्ट भेजने का लालच दिया। फिर उसने अपने बताए खातों में तीन.चार बार में 21 लाख 48 हजार रुपए जमा करवाए। रुपए जमा होने के बाद उसने संपर्क करना बंद कर दिया। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जानकारी होने के बावजूद लोग ठगे जा रहे हैं।