
पाली.
पिछले 70 दिन से बंद पाली के कपड़ा उद्योग को राहत की बजाय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने झटका दिया है। सोमवार की पेशी के बाद जहां सभी इकाइयां शुरू होने की उम्मीद लगा रहे थे तो वहीं एनजीटी ने अब तक के हाईकोर्ट के आदेशों और एनजीटी के निर्देशों की पालना रिपोर्ट मांग कर सभी को चौंका दिया है। अब 7 दिन का समय इन पालना रिपोर्ट को सौंपने के लिए दिया गया है। 22 नवम्बर को मामले की अगली सुनवाई होगी।
एनजीटी की सोमवार को हुई पेशी में सीईटीपी की ओर से शपथ पत्र पेश करने के साथ ही फैक्ट्रियां शुरू करने की मांग की गई। लेकिन पीठासीन अधिकारी ने इस बात को अनुसना कर मूल पीआईएल में दिए गए हाईकोर्ट के 2004 और 2008 के आदेशों की पालना रिपोर्ट का जिक्र छेड़ दिया। न्यायाधीश ने अब तक के सभी आदेशों में दिए गए आदेशों की पालना रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एनजीटी की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में क्या कार्रवाई की गई यह भी जानकारी 7 दिन में मांगी है।
एनजीटी के भी यह निर्देश
इसके अतिरिक्त एनजीटी ने बिना कंसेंट टू ऑपरेट संचालित होने वाली इकाइयों और ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने को कहा। साथ ही बंद पाइप लाइन से पानी को परिवहन करने को कहा।
Published on:
07 Nov 2016 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
