पाली

NSG कमांडो का निधन: ट्रेनिंग के दौरान आया हार्टअटैक, आज पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

NSG Commando Ramesh Kumar Pali: ट्रेनिंग के दौरान 40 वर्षीय रमेश कुमार को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे गिर पड़े। साथी जवानों ने तुरंत उन्हें मेडिकल सहायता दिलाने की कोशिश की लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
कमांडो रमेश कुमार का फाइल फोटो: पत्रिका

NSG Commando Died From Heart Attack: राजस्थान के पाली जिले के मगरतलाव पंचायत के कोलर गांव निवासी और NSG कमांडो रमेश कुमार का ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे गुजरात के गांधीनगर में एनएसजी में कमांडो के पद पर तैनात थे और वर्तमान में ट्रेनिंग के लिए नागपुर गए हुए थे।

दरअसल सोमवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान 40 वर्षीय रमेश कुमार को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे गिर पड़े। साथी जवानों ने तुरंत उन्हें मेडिकल सहायता दिलाने की कोशिश की लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में यहां रातों-रात मजदूर के हाथ लगा कुबेर का खजाना! गूगल भी नहीं गिन पा रहा पैसा

कमांडो रमेश कुमार मूल रूप से पाली जिले के कोलर गांव निवासी हैं लेकिन उनका परिवार कारोबार के चलते भिलोड़ा (गुजरात) रह रहे थे। रमेश कुमार के तीन बेटे भी है जो भीलोड़ा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

अरावली क्षेत्रीय विकास समिति कोलर नगर के अध्यक्ष कैलाश पंवार ने बताया कि रमेश कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात उनके पैतृक गांव पहुंची। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

जयपुर कमिश्नरेट में तैनात सिपाही से RAC जवान की सगाई टूटी, उसने लेबर इंस्पेक्टर को सात गोलियां मारी, 50 राउंड कारतूस भरकर लाया था..

Published on:
06 Aug 2025 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर