
सुमेरपुर, राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव यशपाल सिंह कुम्पावत के नेतृत्व में आज सुमेरपुर में शहीद भगत सिंह सर्किल पर युवाओँ ने एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। सुमेरपुर में शहीद भगत सिंह सर्किल पर दीपक जलाकर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर कुम्पावत ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान की वजह से हम आज आजाद देश में अपने परिवार के साथ दीपावली मना पाते है। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रधांजलि दी गई।
इस अवसर पर विश्वास गोस्वामी,रविन्द्र सिंह राणावत जाणा,जैनेंद्र सिंह कोलिवाडा,छोटू सिंह,अनवर,नरेंद्र सिंह,हरप्रीत सिंह,प्रकाश परमार,गोपाल राम,मनीष सुथार,अर्जुन सुथार,लक्ष्मण सिंह,दीपेंद्र सिंह कोलिवाडा,विक्रम सिंह कोलिवाडा,मासूक सोलंकी,कान सिंह,दशरथ सिंह,लक्ष्मण सिंह,भरत सिंह देवड़ा,दुष्यंत सिंह सहित कई युवा उपस्थित थे।
Published on:
29 Oct 2016 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
