पाली

अल्प संख्यकों के लिए छात्रावास की जमीन आंवटन के विरोध में उतरे विद्यार्थी व शहरवासी, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

- पाली के बांगड़ कॉलेज में अल्प संख्यकों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए आवंटित की गई है भूमि

2 min read
Oct 29, 2021
अल्प संख्यकों के लिए छात्रावास की जमीन आंवटन के विरोध में उतरे विद्यार्थी व शहरवासी, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

पाली। बांगड़ कॉलेज परिसर में अल्प संख्यकों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इसका शुक्रवार को सर्व समाज के लोगों के साथ विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर प्रदरर्शन कर विरोध किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाकर भूमि आवंटन को निरस्त करने की मांग की।

सर्व समाज एवं छात्र संघर्ष समिति के तत्वावधान में सुबह कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में शहरवासी व विद्यार्थी एकत्रित हुए। उन्होंने छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन को लेकर रोष जताते हुए नारे लगाए। वहां मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। विद्यार्थियों व शहरवासियों के विरोध करने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मौके पर पहुंचे। उनको ज्ञापन देकर भूमि आवंटन को निरस्त करने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में बताया कि छात्रावास भूमि आवंटन के आदेश निरस्त नहीं करने पर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। कॉलेज की भूमि को किसी भी वर्ग में बांटना विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन है।

यह भी बताया ज्ञापन में
ज्ञापन में बताया कि पूरे शहर के किसी भी क्षेत्र में खेल मैदान नहीं है। विद्यार्थी कॉलेज परिसर में ही खेलते है। यहां अलग-अलग अल्प संख्यकों के लिए छात्रावास बनने पर खेल मैदान खत्म हो जाएगा। कॉलेज में 5000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। जिले की जनसंख्या आगामी सालों में बढ़ेगी। ऐसे में यहां पर छात्रावास बनने से परेशानी होगी। बांगड़ महाविद्यालय में 8 तहसील के मतगणना का कार्य होता है। मतदाता निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में आने वाले समय में यह स्थान छोटा पड़ता दिखाई दे रहा है। चुनाव मतगणना के दौरान आसपास के सभी रास्ते बंद करके चुनाव आयोग सुरक्षा का कार्य करता है। यदि यहां पर किसी वर्ग के छात्रावास निर्माण होता है तो असुरक्षा का भाव पैदा होगा। इस मौके संघर्ष समिति सुंदर नगर, विद्या नगर, बापू नगर, बापू नगर विस्तार, जनता कॉलोनी व आस-पास के क्षेत्र के रहवासियों सहित सामाजिक संगठन के लोग व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Published on:
29 Oct 2021 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर