
पाली शहर के सूरजपोल चौराहे पर मानव श्रृंख्ला बनाकर पहलगाम हमले के आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते सेन समाज के लोग।
Pahalgam Terror Attack : पाली। आंखों में आक्रोश, खून में उबाल के साथ सर्व सेन समाज शुक्रवार को सड़कों पर उतरा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत सेन समाजबंधुओं ने सेन महाराज की 725वीं जयंती के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। शोभायात्रा निकालने के बजाय हाथों पर काली पट्टी बांधकर व आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के नारे लिखे बैनर लेकर मौन जुलूस निकाला।
सेन महाराज मंदिर से निकाले जुलूस में झांसी की रानी बनी बालिकाओं के साथ समाजबंधु शहर के विभिन्न मार्गों से होकर सूरजपोल पहुंचे। वहां समाजबंधुओं ने मानव श्रंखला बनाकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद समाजबंधु कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। जिससे भविष्य में ऐसी नापाक हरकत फिर से करने की कोई हिम्मत नहीं कर सके।
सेन समाजबंधुओं ने कलक्ट्रेट परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। वहां हमले के मृतकों के साथ गुजरात के सेन समाज के दो जनों की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जुलूस व धरने पर समाज के हर आयुवर्ग के लोगों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं।
राजस्थान क्षौरकार संघ
पुरबिया सेन समाज
मारू सेन विकास समिति
मारू सेन युवा संस्थान (मेवाड़ पट्टी)
वैद्य सेन समाज
सेन विकास समिति
सेन महिला मंडल
Published on:
25 Apr 2025 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
