
मृतक जितेन्द्र सिंह व कुंदन माली। फाइल फोटो
पाली जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुजाना टोल नाके के निकट रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मृतकों के दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र सिंह (21) पुत्र छेलसिंह रावणा राजपूत, उसका दोस्त कुंदन माली (18) पुत्र तरुण माली एवं जिग्नेश (18) पुत्र कालूराम कुम्हार तखतगढ से सांडेराव की ओर जा रहे थे। दुजाना गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार जितेन्द्र सिंह (21) व कुंदन माली (18) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल जिग्नेश कुमार को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया। सोमवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों युवक रविवार रात को अपने एक दोस्त को सांडेराव छोड़ने आए थे। वापस तखतगढ़ जा रहे थे। इस दौरान दुजाना टोल के पास यह हादसा हो गया। हादसे में जवान बेटों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Published on:
02 Jun 2025 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
