
जयपुर पैदल रवाना हुई सभापति, बोली : मुख्यमंत्री से मिल करेंगे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग
Pali Chairman Rekha Bhati : पाली। पाली में पानी के स्थायी समाधान की मांग को लेकर बुधवार सुबह शहर से नगर परिषद सभापति रेखा भाटी अपने पति व पार्षद राकेश भाटी के साथ हाथों में बैनर लेकर जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुई। इस दौरान हाइवे पर शहर से बाहर निकलने के दौरान उनसे वार्ता करने प्रशासनिक व जलदाय विभाग के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, मेहबूब टी सहित कई पार्षद भी हाईवे पर पहुंचे। हकीम भाई ने इस यात्रा को पानी की मांग के लिए समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों का इस यात्रा के लिए सभापति को समर्थन है। पाली में पानी का हल होना जरूरी है।
मांग-पाली-रोहट के बीच मिले पाइप लाइन को मंजूरी
जवाई बांध में पानी की कमी के चलते पाली जिले में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं। सालों पुरानी इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर बुधवार सुबह सभापति रेखा भाटी व उनके पार्षद पति राकेश भाटी जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुए। बांगड़ कॉलेज से आगे पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभानसिंह भाटी व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कानसिंह राणावत भी उनसे वार्ता करने पहुंच गए। उन्होंने चीफ इंजीनियर का लिखित आश्वासन देने की बात कहते हुए यात्रा टालने को कहा, लेकिन भाटी ने सीएम का लिखित आश्वासन दिलाने को कहा। भाटी से अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। दोपहर में हाइवे पर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, मेहबूब टी, बाबूलाल आर्य सहित कई पार्षद उनके पास पहुंचे और पैदल यात्रा का स्वागत करते हुए समर्थन किया। इस दौरान पार्षद गणपत मेघवाल, पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी, भाजपा नेता नरेश ओझा, गौतम चौधरी, बाबूलाल बोराणा सहित कई शहरवासियों ने उनको माला पहनाकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया।
जरुरत पड़ी तो जयपुर में देंगे धरना
पाली-रोहट की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर जयपुर पैदल जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिल पेयजल समस्या के समाधान के लिए कुड़ी से रोहट तक पाइप लाइन का काम जल्द शुरू करवाने एवं रोहट से पाली तक पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने की मांग करेंगे। जरूरत पड़ी तो जयपुर में दोनों पति-पत्नी धरना भी देंगे। - रेखा राकेश भाटी, सभापति, नगर परिषद, पाली
हर दिन करेंगे 25-30 किलोमीटर का सफर
पार्षद राकेश भाटी ने बताया कि पाली से जयपुर तक का सफर करीब 300 किलोमीटर का हैं। रोज 25 से 30 किलोमीटर का सफर करेंगे। हाइवे किनारे किसी धार्मिक जगह में रात को विश्राम करेंगे। हाइवे किनारे ढाबे पर खाना खाएंगे। सफर में पानी की बोतल के साथ एक-एक ड्रेस साथ लेकर जा रहे हैं। करीब दस दिन में वे जयपुर पहुंचेंगे।
Updated on:
25 May 2022 07:55 pm
Published on:
25 May 2022 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
