6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Patrika Campaign : यहां के लोग एक ही आवाज उठा रहे, मुख्यमंत्रीजी नेक काम में देरी मत कीजिए…

Patrika Campaign : गोडवाड़ से भी आवाज बुलंद, सीएम से विश्वविद्यालय की सौगात देने की गुहार

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 02, 2023

Patrika Campaign : यहां के लोग एक ही आवाज उठा रहे, मुख्यमंत्रीजी नेक काम में देरी मत कीजिए...

पत्रिका अभियान : पाली मांगे विश्वविद्यालय

Pali Mange University : पाली संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए पत्रिका की ओर से शुरू की गई मुहिम को जिलेभर से समर्थन मिल रहा है। गांवों से लेकर कस्बों व शहरों के लोग एक ही आवाज उठा रहे है कि अब जबकि पाली संभाग बन चुका है तो विश्वविद्यालय की सौगात भी मिलनी चाहिए। इससे युवाओं का भविष्य संवर सकेगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को फालना में नगर पालिका खुडाला फालना के उपाध्यक्ष व प्रतिपक्ष नेता की अगुवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया और विश्वविद्यालय खोलने की गुहार लगाई गई।

संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय खोलने की मांग करते हुए नगर पालिका खुडाला फालना के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रतिपक्ष नेता भारत चौधरी की अगुवाई में अधिशासी अधिकारी विनयपाल चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय स्वीकृत होने से छात्रों को राहत मिलेगी। विश्वविद्यालय नहीं होने से अधिकतर विद्यार्थियों को जोधपुर जाना पड़ता है। वहां किसी प्रकार की सुनवाई विद्यार्थियों की नहीं होती है। नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता भारत चौधरी ने कहा कि संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय होने से पाली, जालोर, सिरोही व सांचौर जिले के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकता है। इस दौरान पार्षद प्रवीण मेवाड़ा सहित नगरवासी उपस्थित थे।

पत्रिका कविता कोना : नेक काम में देरी मत कीजिए...
पाली मांगे विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री जी एक काम कीजिए, नेक काम कीजिए।

पाली सम्भाग को शीघ्र विश्वविद्यालय दे दीजिए।

हमारी तो अर्ज है, पर आपका तो फर्ज है।

हमारी तो आपसे विनती है, पर आपकी अच्छे मुख्यमंत्रियों में गिनती है।

पाली सम्भाग को अपना सहयोग दीजिए, नेक काम में देरी मत कीजिए।

पाली को सम्भाग दिया, अब विश्वविद्यालय की सौगात दीजिए।

पाली सम्भाग को विश्वविद्यालय मिलेगा, तो युवाओं का चेहरा फूल की तरह खिलेगा।

-कैलाशदान चारण, कवि, सोजत