15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली सांसद पीपी चौधरी को जन सुनवाई में सुनाई खरी खोटी

पाली के सांसद पीपी चौधरी को आज पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के सभागार में आयोजित जन सुनवाई में सरपंचो ने समस्याओं का समाधान नही होने को लेकर जम कर खरी खोटी सुनाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sabal Bhati

Apr 16, 2016

p p choudhary in public hearing

Pali MP P P Choudhary

पाली जिले की पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन सभागार में पाली लोकसभा सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में चल रही सुनवाई में बिठौड़ा कला सरपंच मीठूदास वैष्णव ने सांसद को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि बार बार प्रस्ताव लिखाने से कुछ नही होगा, क्योकी मै स्वयं मेरे गांव की समस्या को लेकर आपके पास भी आया था। पूर्व में पंचायत समिति की साधारण सभा व जनसुनवाई मे भी समस्याओं से अवगत करवाया था परन्तु आज दिन तक समाधान नही हुआ है। इस बात को लेकर सांसद चौधरी व सरपंच वैष्णव आपस में उलझ गये। उपखण्ड अधिकारी अनवर अली खान ने मंच से उठकर दोनों को शांत किया ।

बिजली व पानी का मुद्दा छाया रहा

जन सुनवाई में बिजली व पानी का मुद्दा छाया रहा। कई जन प्रतिनिधियों द्वारा इन मुद्दों को उठाने के बाद पाली सांसद चौधरी ने कहा कि अधिकारीयों को इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

यह रहे उपस्थित

इस मौके पर मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान सुमेरसिंह कुम्पावत, रानी प्रधान नवरत्न चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अनवर अली खान, विकास अधिकारी मोहित दवे, रानी विकास अधिकारी सुरेश कविया, रडावास सरपंच रामचन्द्र मेवाड़ा, झिंझार्डी सरपंच भंवरीदेवी, राणावास सरपंच भवंरी देवी, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी मेघवाल सहित आदी अनेक जनप्रतिनिधी व आलाअधिकारी उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें

image