7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pali News : तीन मंजिला ज्वैलरी दुकान में सेंध, छत से घुसे चोर, लाखों की चांदी चुराई

पाली शहर के सूरजपोल-सोमनाथ मंदिर मार्ग स्थित ज्वैलरी दुकान में की वारदात, 15 से 17 किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध तीन चोर।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 24, 2025

Pali News : तीन मंजिला ज्वैलरी दुकान में सेंध, छत से घुसे चोर, लाखों की चांदी चुराई

पाली शहर के सूरजपोल चौराहे के निकट ज्वैलरी दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद जमा लोग।

पाली शहर के सूरजपोल चौराहे के निकट स्थित एक तीन मंजिला ज्वैलरी दुकान में मंगलवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर लाखों रुपए की चांदी के आभूषण चुरा लिए। गनीमत रही कि दुकान में रखी सोने की ज्वैलरी सुरक्षित रही। वारदात सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई।

पुलिस ने बताया कि बसंत विहार निवासी तरुण खजवानीया ने बताया कि उसकी सूरजपोल चौराहे के निकट व सोमनाथ मंदिर मार्ग पर तीन मंजिला तरुण ज्वैलर्स की दुकान है। सोमवार रात वो दुकान बंद कर घर गए थे। मंगलवार सुबह करीब 10.15 बजे स्टाफ किशनसिंह के साथ जब दुकान पहुंचे तो सामान बिखरा मिला। दराजों के लॉक टूटे थे तथा चांदी के आभूषण गायब थे। प्रथम तल पहुंचा तो वहां भी काउण्टर के दराजों के ड्रॉ खुले पड़े थे। उनमें से सामान गायब था। रसोई की खिड़की खुली थी, उसके ऊपर मंजिल की छत पर पहुंचा तो वहां बाथरूम की खिड़की व दरवाजा टूटा था। छत के दोनों दरवाजे खुले थे। बाद में पुलिस को सूचना दी। पड़ताल में सामने आया कि चोर दुकान से लगभग 15 से 17 किलो चांदी के जेवरात जिनमें पायजेब बॉक्स, हाथ कड़े के बॉक्स, ब्रेसलेट बॉक्स, चांदी की चेनें, पायलें, अंगूठा सेट, अंगूठिया सहित सामग्री व पुराने चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे।

वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के दुकानदार व लोग जमा हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। कोतवाली थानाप्रभारी अनिल विश्नोई ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। दुकान में सोने की ज्वैलरी तिजोरी में थी, जो फर्नीचर में छिपाकर बनाई थी। इस कारण चोरों की नजर में नहीं आई और बच गई। मौके पर एमओबी टीम बुलाई। जिसने चोरों के पैरों के निशान (फुट प्रिंट) एकत्रित किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है।

पुलिस गश्त पर उठे सवाल

सूरजपोल चौराहे से कुछ कदम दूर ज्वैलरी दुकान है। जहां चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम दे गए। यहां रातभर पुलिस तैनाती रहती है और देर रात तक आवाजाही रहती है। इसके बावजूद वारदात होना पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।