20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें…अगले 70 दिन अहमदाबाद नहीं जाएंगी ये 12 ट्रेनें, साबरमती पर होगा अंतिम ठहराव

अहमदाबाद स्टेशन पर विकास कार्यों के कारण सूर्यनगरी सुपरफास्ट, रणकपुर, हडपसर व चैन्नई सुपरफास्ट ट्रेन 70 दिन रहेंगी प्रभावित।

पाली

Suresh Hemnani

Jun 23, 2025

यात्री ध्यान दें...अगले 70 दिन अहमदाबाद नहीं जाएंगी ये 12 ट्रेनें, साबरमती पर होगा अंतिम ठहराव
प्रतीकात्मक फोटो

Pali News : पाली से अहमदाबाद जाना है तो ध्यान दें...आने वाले 70 दिन तक ट्रेनें अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर नहीं जाएगी। ट्रेन साबरमती तक ही जाएगी। इनमें सूर्यनगरी सुपरफास्ट, रणकपुर, हड़पसर व चैन्नई सुपरफास्ट ट्रेन आदि शामिल है।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्य करवाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 5 जुलाई से 12 सितंबर तक जोधपुर की सूर्यनगरी सुपरफास्ट, रणकपुर एक्सप्रेस, हडपसर सुपरफास्ट व चैन्नई सुपरफास्ट सहित 12 ट्रेनें साबरमती जंक्शन स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके लिए अस्थाई समय सारणी जारी की है।

ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित

-ट्रेन 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 3 बजे पहुंचकर व 3:10 बजे रवाना होंगी।

-ट्रेन 20495, जोधपुर-हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी व 5:30 बजे प्रस्थान करेगी।

-ट्रेन 20496, हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे पहुंचकर व 7:30 बजे प्रस्थान करेगी।

-ट्रेन 22738, हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक) 6 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचकर 7:20 बजे रवाना होंगी।

-ट्रेन 22664, जोधपुर-चैन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 8 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी। वहां से 7:20 बजे रवाना होंगी।

-ट्रेन 22916, हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 8 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचकर 7:20 बजे चलेगी।

-ट्रेन 12998, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 10 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचकर 7:20 बजे प्रस्थान करेगी।

-ट्रेन 22724, श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 5 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचकर 7:20 बजे प्रस्थान करेगी।

-ट्रेन 14707, लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 5 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर रात 9:50 बजे पहुंचकर 10 बजे प्रस्थान करेगी।

-22966,भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) 5 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर रात 2:10 बजे पहुंचकर 2.20 बजे रवाना होगी।

-ट्रेन 22992, भगत की कोठी (जोधपुर)-वलसाड (साप्ताहिक) 9 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर रात 2:10 बजे पहुंचकर 2:20 बजे प्रस्थान करेगी।

-ट्रेन 20943, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) 10 जुलाई से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर सुबह 5:25 बजे पहुंचकर 5:35 बजे प्रस्थान करेगी।