
VIDEO : चिरंजीवी योजना का मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ, अनशन पर बैठे शहरवासी
पाली। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है। निजी अस्पतालों की मनमानी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। कई निजी अस्पताल योजना के तहत मरीजों का उपचार नहीं कर रहे तो कई राशि की मांग कर रहे है। इसे लेकर कच्ची बस्ती संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर अनशन किया गया।
शहरवासियों ने योजना को प्रभावी तरीके से लागू नहीं करने पर रोष जताया। जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
समिति अध्यक्ष गणपत मेघवाल ने बताया कि धरने पर वे पीडि़त लोग बैठे जिन्होंने चिरंजीवी योजना के लाभ के लिए अपना आवेदन कर दिया, लेकिन आवेदन के बाद भी निजी अस्पतालों से उन्हें लाभ नहीं मिला।
लोगों का कहना था कि यदि सरकार उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं दे सकती है तो उन्हें जमा राशि लौटा दी जाए। धरने पर महेंद्र बोहरा, उपसभापति मूल सिंह भाटी, पार्षद विकास बुबकिया, पार्षद सुरेश चौधरी, पार्षद जय जसवानी, पार्षद महेंद्र वैष्णव, मोहित सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published on:
05 Jul 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
