30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सड़क नहीं… सिर्फ गड्ढे और हिचकोले

शहर के किसी भी इलाके से गुजर जाओ, सड़कें तो खस्ताहाल ही नजर आएगी। सड़कों पर हिचकोले भरे सफर से आमजन को कमर व गर्दन की पीड़ा अलग से भोगनी पड़ रही है

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 06, 2023

यहां सड़क नहीं... सिर्फ गड्ढे और हिचकोले

यहां सड़क नहीं... सिर्फ गड्ढे और हिचकोले

पाली शहर की सड़कें आमजन को दर्द दे रही हैं। शहर के किसी भी इलाके से गुजर जाओ, सड़कें तो खस्ताहाल ही नजर आएगी। सड़कों पर हिचकोले भरे सफर से आमजन को कमर व गर्दन की पीड़ा अलग से भोगनी पड़ रही है।

शहर के रामदेव रोड से खेतारामजी की प्याऊ, राम रहीम कॉलोनी, शेखावत नगर, मोहन नगर, पुनायता रोड, बीपीएल कॉलोनी, गांधी नगर मार्ग की रोड के हाल भी बुरे है। यहां सड़क तो न के बराबर है, सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। सबसे ज्यादा बुरे हाल मोहन नगर, शेखावत नगर की रोड के हैं। इस रोड पर 100 से अधिक गड्ढे हैं, बारिश के दिनों में तो हालात और ज्यादा विकट हो जाते है।

गड्ढों से गिर रहे वाहन चालक
शहर के गांधी नगर से शेखावत नगर वाया होते हुए रामदेव रोड व हाउसिंग बोर्ड को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है। यहां रोड पर गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते है। यहां के लोगों को कहना है कि रोजाना वाहन चालक इन गड्ढों की वजह से नीचे गिरते है। नगर परिषद इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रही हैं। मोहल्लेवासियों ने कई बार शिकायतें भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

आपके क्षेत्र में सड़क खस्ताहाल है तो हमें भेजें फोटो
आपके मोहल्ले व रास्ते की सड़क टूटी हुई है या आपके क्षेत्र में सड़क पर गड्ढे हैं, जिनसे आमजन परेशान हैं और जिम्मेदार सुनवाई नहीं कर रहे हैं तो ऐसे फोटो आप हमें pali.editors@epatrika.com पर भेजें। पत्रिका आपकी आवाज बनेगा।

Story Loader