
पहाड़ियों में दस किमी पैदल चल पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी को पकड़ा, दो साल से चल रहा था फरार
पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को पहाडिय़ों में दस किलोमीटर पैदल चलकर गिरफ्तार किया।
रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि चोरी के एक आरोप में आरोपी भावलो की ढाणी बलाड़ा निवासी छोटूराम (50) पुत्र भालाराम को बलाड़ा क्षेत्र के बीहड़ जंगल क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। रास थानाप्रभारी दुगस्तावा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी गवेन्द्र कुमार शर्मा, जेठाराम, आरक्षी ओमप्रकाश सहित पुलिस टीम ने जंगल की पहाडिय़ों में 10 किलोमीटर पैदल चलकर आरोपी को पकड़ा।
स्थायी वारंटी गिरफ्तार
सोजत रोड। सोजत रोड थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी रमेश सिंह पुत्र कला सिंह रावत निवासी ब्यावर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी उर्जाराम ने बताया कि स्थायी वारंटी रमेश सिंह पुत्र कला सिंह पिछले दो सालों से फरार था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए हैड कांस्टेबल घनश्याम पंवार व कानसिंह ने टीम बनाकर तलाश की।
Published on:
20 Jul 2021 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
