12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहाड़ियों में दस किमी पैदल चल पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी को पकड़ा, दो साल से चल रहा था फरार

-पाली जिले के रास थाना पुलिस का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 20, 2021

पहाड़ियों में दस किमी पैदल चल पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी को पकड़ा, दो साल से चल रहा था फरार

पहाड़ियों में दस किमी पैदल चल पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी को पकड़ा, दो साल से चल रहा था फरार

पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को पहाडिय़ों में दस किलोमीटर पैदल चलकर गिरफ्तार किया।

रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि चोरी के एक आरोप में आरोपी भावलो की ढाणी बलाड़ा निवासी छोटूराम (50) पुत्र भालाराम को बलाड़ा क्षेत्र के बीहड़ जंगल क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। रास थानाप्रभारी दुगस्तावा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी गवेन्द्र कुमार शर्मा, जेठाराम, आरक्षी ओमप्रकाश सहित पुलिस टीम ने जंगल की पहाडिय़ों में 10 किलोमीटर पैदल चलकर आरोपी को पकड़ा।

स्थायी वारंटी गिरफ्तार
सोजत रोड। सोजत रोड थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी रमेश सिंह पुत्र कला सिंह रावत निवासी ब्यावर को‌ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी उर्जाराम ने बताया कि स्थायी वारंटी रमेश सिंह पुत्र कला सिंह पिछले दो सालों से फरार था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए हैड कांस्टेबल घनश्याम पंवार व कानसिंह ने टीम बनाकर तलाश की।