
कवायद : पाली के औद्योगिक क्षेत्र की संवरेगी सूरत
पाली। शहर के मंडिया रोड और पूनायता औद्योगिक क्षेत्र [ Industrial Area ] की सूरत संवारने की कवायद शुरू हो गई है। औद्योगिक इकाइयों [ textile industry ] के बाहर जमा मलबा हटाया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए हर इकाई के बाहर पौधरोपण किया जाएगा। रीको ने पांच साल के लिए पौधों की देखभाल का जिम्मा भी एक ठेकेदार को दिया है।औद्योगिक क्षेत्र को सुंदर रूप देने की पहल सर्वप्रथम मंडिया रोड और पूनायता औद्योगिक क्षेत्र से की जा रही है। मंडिया रोड की सीइटीपी कार्यालय [ CETP Pali ] की मैन रोड पर दोनों तरफ पौधारोपण [ plantation ] होगा। जहां पहले से पौधे लगाए हुए हैं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मृत पौधों को हटाकर नए पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य मार्ग पर औद्योगिक इकाइयों के बाहर मलबा हटवाकर सफाई करवाई जाएगी। पूनायता औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्ग को भी इसी तरह साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र के अन्य मार्गों को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने की कवायद की जाएगी।औद्योगिक क्षेत्रों की हालत दयनीयशहर के चारों औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दयनीय हालत में हैं। ज्यादातर इकाइयों के बाहर मलबा जमा है। कई जगह बबूल की झाडिय़ां उगी हुई तो कई इकाइयों के बाहर स्लरी के ढेर लगे हुए हैं। सफाई व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। औद्योगिक क्षेत्रों में दिनभर मिट्टी और स्लरी के गुबार उड़ते हैं। वाहनों आमदरफ्त के कारण यह समस्या बढ़ी हुई है। नालों और नालियों में भी कचरा भरा रहता है।औद्योगिक इकाइयों को नोटिसरीको ने सडक़ पर कचरा फैलाने वाली दो दर्जन औद्योगिक इकाई मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के तहत इकाई मालिकों को आगाह किया है कि भविष्य में सडक़ पर कचरा फैलाया अथवा कचरे का निस्तारण व्यवस्थित रूप से नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। रीको अब ऐसी अन्य इकाइयों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है कि जिनके बाहर कचरा या मलबा जमा है।औद्योगिक क्षेत्र को बनाएंगे सुंदरशहर के चारों औद्योगिक क्षेत्र को साफ-सुथरा और हराभरा बनाएंगे। इसके लिए काम शुरू कर दिया है। पौधों की देखभाल के लिए भी निजी ठेकेदार को जिम्मा दिया हैं। हर इकाई के बाहर पौधरोपण जरूरी है। सफाई व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान देंगे। इकाई मालिकों से भी समझाइश की जाएगी कि वे शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करें। -पी.के. गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, पाली
Updated on:
09 Dec 2019 01:49 pm
Published on:
09 Dec 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
