जुआ खेलने की सामग्री के साथ 6 जुआरियों को पकड़ा
Police Caught Gamblers in Pali : पाली शहर में डीएसटी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मकान पर दबिश दी। जहां से 6 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से 62 हजार 180 रुपए और जुआ खेलने की सामग्री जब्त की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीएसपी को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के हैदर कॉलोनी में एक मकान में कुछ लोग गोटियों पर रुपए लगाकर जुआ खेल रहे है। इस पर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर डीएसटी टीम ने शुक्रवार सुबह 4 बजे हैदर कॉलोनी में इकबाल रंगरेज के मकान पर दबिश दी। जहां कई लोग गोटियों पर रुपए लगाकर हुआ खेलते मिले।
यहां से हैदर कॉलोनी निवासी 20 साल के शेरूखान पुत्र इकबाल रंगरेज, 40 साल के इसराल पुत्र जुल्फिकार अंसारी, 24 साल के मोहम्मद शौकीन पुत्र अब्दुल सत्तार रंगरेज, नवलखा रोड हाल हैदर कॉलोनी निवासी 45 साल के जाकिर हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद चड़वा, बजरंग बाड़ी निवासी 35 साल के मोहम्मद इदरीस पत्र मोहम्मद फारूख शेख और न्यू शास्त्री नगर के एक टेंट हाऊस के पास रहने वाले 37 साल के मोहम्मद अय्युब पुत्र मोहम्मद सिकन्दर पठान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 62 हजार 180 रुपए भी जब्त किए।