-एसपी आनंद शर्मा का तबादला बाड़मेर
पाली। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार बीती देर रात दो आईपीएस की तबादला सूची [ IPS Transfer List ] जारी हुई। जिसमें पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा [ Superintendent of Police Anand Sharma ] का तबादला बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया गया है। वहीं पाली पुलिस अधीक्षक के पद पर राहुल कातकेय [ Superintendent of Police Rahul Katkeya ] को लगाया गया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार बीती देर रात दो आईपीएस की तबादला सूची जारी हुई। जिसमें पाली पुलिस अधीक्षक पद पर राहुल कातकेय को लगाया गया है। राहुल कातकेय वर्तमान में कोटा आरएसी बटालियन में कार्यरत थे। वहीं पाली के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा अब बाड़मेर में एसपी का पद संभालेंगे।
उल्लेखनीय की आईपीएस आनंद शर्मा 14 महीने पूर्व पाली में एसपी का पद संभाला था। इस दौरान उन्होंने कई वारदातें खोली थी। 2008 बेच के आईपीएस है राहुल। राहुल कातकेय श्रीगंगानगर, चूरू व राजसमंद एसपी रह चुके हैं।