31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : 300 करोड़ की लागत से बनेगा यहां का रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

-अधिकारियों ने बताया, आधुनिक होगा पाली रेलवे स्टेशन-नए रेलवे स्टेशन की डिजाइन को लेकर सांसद चौधरी की रेलवे डीआरएम के साथ बैठक

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 16, 2023

पाली। पाली रेलवे स्टेशन के विस्तार, पुर्ननिर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र आरम्भ होने जा रहा है। पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी की बुधवार को पाली रेलवे स्टेशन पर जोधपुर रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह व रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें नए बनने जा रहे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की डिजाइन और नए स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। पाली का नया रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधायुक्त होगा, यह एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इस नवीन रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने 300 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है।

यह रहेगी सुविधाएं, पांच मंजिला होगा स्टेशन
पाली रेलवे स्टेशन पांच मंजिला होगा। इसमें एयर कोनकॉर्स, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फुड कोर्ट इत्यादि का प्रयोजन है। स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश मीणा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

छोटे स्टेशन का भी होगा जीर्णोद्धार
सांसद चौधरी ने बताया कि पाली रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए विगत कई माह से रेल मंत्री से व्यक्तिगत मुलाक़ातें हुई। पाली रेलवे स्टेशन के लिए तीन सौ करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने बताया कि पाली के मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ही जवाई बांध, फालना, सोमेसर, सोजत रोड, रानी और मारवाड़ जंक्शन का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने पाली जिले की अन्य रेलवे समस्याओं पर चर्चा की और वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

दो साल में पूरा होगा काम
सांसद चौधरी व रेलवे डीआरएम पंकज कुमार ने बताया कि पाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पूर्व निर्धारित योजना और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दिशा-निर्देशानुसार होगा। जिसमें इसका टेंडर प्रक्रिया का कार्य शीघ्र शुरू होगा और दिसंबर 2023 के पहले पुनर्विकास का कार्य आरंभ हो जाएगा। यह कार्य 2 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।