
फाइल फोटो
Weather Report : राजस्थान में मई के दौरान सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ ने बारिश का 100 साल का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने आंकडे जारी कर खुलासा किया है कि वर्ष 1917 में राजस्थान में 71.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस बार मई के दौरान 62.4 एमएम बारिश हुई, जो पिछले 100 साल में सबसे ज्यादा रही है। मई के दौरान 1971-2020 के आंकडों के आधार पर इसकी लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 458 प्रतिशत रही है जो की सामान्य से बहुत अधिक (औसत से 358 प्रतिशत अधिक) दर्ज की गई है।
सभी जिलों में रेकाॅर्ड तोड़ बारिश
मौसम विभाग की माने तो मई के दौरान राजस्थान के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बीकानेर शहर में गत 29 मई को एक दिन में 72.8 एमएम रेकाॅर्ड बारिश दर्ज की गई थी, जो अब तक की सबसे अधिक है। इससे पहले 1999 में एक दिन के भीतर सबसे अधिक 63.1 एमएम बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के आंकड़े (बारिश एमएम.)
स्थान-----------वास्तविक----------सामान्य
अजमेर----------79.7-------------11.4
अलवर----------41.2-------------21.9
बांसवाड़ा---------7.8--------------4.7
बारां------------33---------------7
भरतपुर---------41.1-------------14.8
भीलवाड़ा--------56.1--------------11.6
बूंदी-----------55.4--------------7
चित्तौड़गढ़-------25.8--------------10.5
दौसा----------72.8--------------14.8
धौलपुर--------43.2--------------10.2
डूंगरपुर--------25.3--------------6.6
जयपुर--------77.8--------------17.6
जैसलमेर------34.9--------------6.7
झुंझुनूं--------107.9-------------25.1
करौली--------61.7--------------11.5
कोटा---------30.9--------------8.7
प्रतापगढ़------20.3--------------5.1
राजसमंद------56.6-------------12.4
सवाईमाधोपुर---66---------------10.7
सीकर--------125.8------------22.6
सिरोही--------23.8----------9.3
टोंक----------60.2------------10.9
उदयपुर--------28.1-----------9.7
बाड़मेर--------25.1-----------11.8
बीकानेर--------81.4-----------19.9
चूरू----------107.9------------23.2
हनुमानगढ़-----87.9------------17.7
जैसलमेर------52.9------------9.9
जालोर--------36.3------------8.4
जोधपुर--------81.3------------14
नागौर---------118.9-----------18.9
पाली----------66.3------------11
श्रीगंगानगर-----83.8-------------14
मई के दौरान पिछले 123 साल का रेकाॅर्ड
वर्ष----------------कुल बारिश (एमएम)
1917--------------71.9
1920--------------47.7
1982--------------37.6
2021--------------50.5
2023--------------62.4
Updated on:
31 May 2023 06:44 pm
Published on:
31 May 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
