
#new votersप्रत्याशियों का मूल्यांकन कर करेंगे वोट पोल
Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पाली संभाग के पाली, जालोर, सिरोही जिलों में 118 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन इनमें से 40 हजार 943 मतदाताओं को एक भी पसंद नहीं आया। उन्होंने मतदान तो किया, लेकिन इवीएम पर नोटा बटन दबाया। पाली जिले की छह विधासभाओं में 14 हजार 875 मतदाताओं, जालोर जिले की पांच विधानसभाओं में 14 हजार 885 और सिरोही जिले की तीन विधानसभाओं में 11 हजार 183 मतदाताओं ने नोटा का चयन किया। खास बात यह है कि कई प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का अंतर नोटा को मिले मतों के बराबर या कम रहा है। ऐसे में यदि ये मत हारने या जीतने वाले को मिलते तो परिणाम कुछ और हो सकता था।
यह भी पढ़ें : वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी
61 प्रतिशत प्रत्याशियों को मिले नोटा से कम मत
पाली संभाग के तीनों जिलों में चुनावी रण में उतरे 118 प्रत्याशियों में से 61 प्रतिशत (72 प्रत्याशी) को नोटा से कम मत मिले। पाली विधानसभा की छह सीटों पर 31 प्रत्याशियों, जालोर की पांच विधानसभाओं में 27 और सिरोही जिले की तीन विधानसभा में 14 प्रत्याशियों के मत नोटा से कम रहे।
पाली जिले में विधानसभावार स्थिति
बाली: कुल प्रत्याशी 9, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 6, नोटा के मत 3144
जैतारण : कुल प्रत्याशी 9, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 4, नोटा के मत 3060
मारवाड़ जंक्शन: कुल प्रत्याशी 9, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 5, नोटा के मत 2597
पाली: कुल प्रत्याशी 7, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 4, नोटा के मत 1760
सोजत: कुल प्रत्याशी 12, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 8, नोटा के मत 2024
सुमेरपुर: कुल प्रत्याशी 7, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 4, नोटा के मत 2290
जालोर जिले विधानसभावार इतनों को नोटा ने हराया
आहोर: कुल प्रत्याशी 14, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 12, नोटा के मत 2999
जालोर: कुल प्रत्याशी 6, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 1, नोटा के मत 3177
रानीवाड़ा: कुल प्रत्याशी 9, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 7, नोटा के मत 2685
सांचौर: कुल प्रत्याशी 9, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 3, नोटा के मत 1940
भीनमाल: कुल प्रत्याशी 6, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 4, नोटा के मत 4084
यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव परिणाम 2023: अब ‘फाइनल’ की तैयारी, जयपुर की दो सीटों पर ‘जिताऊ’ तलाशने की फिर चुनौती
सिरोही में विधानसभावार नोटा से पीछे रहे प्रत्याशी
पिण्डवाड़ा आबू: कुल प्रत्याशी 6, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 3, नोटा के मत 3666
रेवदर: कुल प्रत्याशी 6, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 4, नोटा के मत 5178
सिरोही: कुल प्रत्याशी 9, नोटा से कम मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 7, नोटा के मत 2339
Published on:
07 Dec 2023 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
