25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलसंकट में पाली, पानी बेचने वालों की खैर नहीं

एक ओर पूरा राजस्थान जल संकट से जूझ रहा है। दूसरी ओर पानी के संकट में शामिल पाली जिले में पेयजल माफिया पानी बेचकर चांदी कमा रहे हैं। जिला प्रशासन ने अब इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का मानस बनाया है। कुआं संचालक अब पानी बेच नहीं सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sabal Bhati

Apr 20, 2016

पाली. शहर में कुओं के पानी का उपयोग पीने के लिए तो कर सकते हैं, लेकिन, टैंकर भरवाकर बेच नहीं सकते हैं। जलदाय विभाग ने लोर्डिया व लाखोटिया तालाब के किनारे स्थित कई कुआं मालिकों को नोटिस दिया है। टैंकर भरकर पानी बेचने की गतिविधियों को बंद करने की चेतावनी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पर्यावरण समिति के नियमों का उल्लंघन है। इसे अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अगर इस नोटिस के बाद भी कुआं मालिक पानी बेचना बंद नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

समिति का हवाला

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई बार एेसे नोटिस दिए हैं। मामला भी दर्ज करवाया गया है, लेकिन, पानी चोरी साबित नहीं होने से इन पर कभी कार्रवाई नहीं हुई। विभाग ने नोटिस में पर्यावरण समिति के नियमों का हवाला दिया है।

इनको दिया नोटिस

जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार लोर्डिया व लोखोटिया तालाब के किनारे कुओं से टैंकर भरकर पानी बेचने वाली संस्थाओं व माहेश्वरी समाज, अग्रसेन वाटिका, फतहराज माली का कुआं, श्रीमाली समाज का कुआं, माली समाज भवन कुआं, पेपीबाई का कुआं व पिंजारा समाज का कुआं वालों को नोटिस दिया गया है।

नियमानुसार होगी कार्रवाई

विभाग की ओर से कई कुआं संचालकों व संस्थाओं को टैंकर भरकर पानी बैचने की गतिविधियों को बंद करने का नोटिस दिया है। नोटिस के बाद भी कुआं संचालक यह गतिविधियां बंद नहीं करेंगे तो नियमों के तहत कार्रवाई होगी।

- राजेश अग्रवाल,

एक्सईएन, जलदाय विभाग

ये भी पढ़ें

image