पाली

खड़े ट्रक में घुसी कार, सेना के जवान की मौके पर ही मौत, पत्नी और सास ने अस्पताल में तोड़ा दम

राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-162 पर खोखरा गांव सरहद में एक कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार में सवार सेना के जवान, उसकी पत्नी व सास की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Mar 26, 2023

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-162 पर खोखरा गांव सरहद में एक कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार में सवार सेना के जवान, उसकी पत्नी व सास की मौत हो गई।

सोजत थानाधिकारी सहदेव चौधरी के अनुसार हादसे में गुजरात के धानेरी तहसील दांतीवाड़ा जिला बनासकांठा निवासी प्रभुभाई चौधरी (33) पुत्र पृथ्वीभाई चौधरी, उनकी पत्नी सुशीला बेन (31) व सास मेरवाड़ा पालनपुर निवासी शांता बेन (60) पत्नी गलवाभाई चौधरी कार से गुजरात से बुटाटी धाम नागौर जा रहे थे।

खोखरा गांव के निकट शनिवार को कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में प्रभु भाई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सास व पत्नी को सोजत अस्पताल लाया गया, जहां उनका भी दम टूट गदम या।

प्रभु भाई चौधरी सेना में थे और बीकानेर में पोस्टेड थे। वे पिछले एक माह से अपने पैतृक गांव छुट्टी पर गए हुए थे। सास शांता बेन को लकवा होने के कारण वह उसे बुटाटी धाम ले जा रहा था, रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Published on:
26 Mar 2023 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर