पाली

Watch Video : यहां ग्रामीण व शहरी ​खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीत का लहराया परचम

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
पाली के बांगड़ स्टेडियम में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखाती खिलाडी

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics 2023 : पाली में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के दूसरे दिन शनिवार को बांगड़ स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले हुए। कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बाल क्रिकेट, फुटबाल व खो-खो में खिलाडि़याें ने शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो महिला वर्ग में आठ मुकाबलों के बाद पहले सेमीफाइनल में सोजत व पाली ब्लॉक की टीम में मुकाबला हुआ।

इसमे पाली ब्लॉक टीम विजेता रही। दूसरे सेमीफाइनल में देसूरी ब्लॉक ने बाली ब्लॉक टीम को हराया। फाइनल में पाली ब्लॉक टीम ने देसूरी को हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग फुटबॉल का सेमीफाइनल सोजत व रानी की टीम ने जीता। फाइनल मुकाबले में सोजत ने रानी को हराकर जीत हासिल की। कबड्डी महिला वर्ग में सेमीफाइनल मैच सोजत व मारवाड़ जंक्शन की टीम ने जीते।

पुरुष वर्ग में ये रहे विजेता
पुरुष वर्ग वॉलीबाल मैच का फाइनल मैच देसूरी व सुमेरपुर के बीच खेला गया। देसूरी की टीम ने जीत हासिल की। टेनिस बाल क्रिकेट में 15 मुकाबले हुए। जिनमे खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया।

तीन खेलों के मुकाबले आज
जिला खेल अधिकारी लहरीदास ने बताया कि रविवार को वॉलीबाल, बास्केटबाल व फुटबाल खेल होंगे। फुटबाल में 21 टीम है। जिनमें से 18 पुरुष वर्ग की है। बास्केटबाल में 13 में से 12 टीम महिलाओं की, वालीबॉल में 21 में से 8 टीम महिला वर्ग की है। इन खेलों में 702 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Published on:
02 Sept 2023 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर