29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rural Olympic Games : यहां 7 हजार 128 टीमों में 89 हजार 646 खिलाडि़यों का दंगल

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : पाली जिले के चंडावल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 29, 2022

Rural Olympic Games : यहां 7 हजार 128 टीमों में 89 हजार 646 खिलाडि़यों का दंगल

Rural Olympic Games : यहां 7 हजार 128 टीमों में 89 हजार 646 खिलाडि़यों का दंगल

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games : पाली। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज सोमवार को चंडावल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता व जेल एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित खेलों के महाकुंभ में 7 हजार 128 टीमों में 89 हजार 646 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। खेलों का उद्घाटन करने से पहले मंत्री जूली ने मार्च पास्ट की सलामी ली। ध्वजारोहण कर खिलाडि़यों को शपथ दिलाई। इसके बाद हॉकी मैच शुरू हुआ।

प्रभारी मंत्री जूली ने कहा कि राजस्थान में खेलों के लिए यह स्वर्णिम दिन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत इन खेलों में सभी आयु वर्गों के लोगों को खेलने का अवसर मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से नई प्रतिभाएं निखरेगी। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से सभी वर्गों को खेल में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि पाली जिले में लगभग 90 हजार खिलाड़ी पंजीकृत हुए हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा
जिला स्तरीय कार्यक्रम का में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश... गीत पर प्रस्तुति शानदार रही। कठपुतली नृत्य एवं राजस्थानी गीत आकर्षण का केन्द्र रहे। संचालन शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहन भाटी ने किया।

गोशाला का किया निरीक्षणखेलों का आगाज करने के बाद अतिथियों ने सोजत क्षेत्र की वासुदेव गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला प्रबंधकों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लम्पी स्किन डिजीज के संबंध में किए जा रहे बचाव व रोकथाम के की जानकारी ली। इस मौके पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्रसिंह चौधरी, सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए खेल
नादाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उदघाटन ध्वजारोहण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रानी रविकांत सिंह, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, पूर्व प्रधान पाबूसिंह राणावत, श्रवणसिंह राव, हरिसिंह राजपुरोहित खटुकडा, मुकनाराम बावल व हरीश देवासी रहे। इस मौके पीइइओ राजेश कुमार झालानी ने बताया कि सानू पलटन कबड्डी के उद्घाटन मैच में सेवन स्टार नादाना से हार गई। खेलों में पंचायत क्षेत्र की कुल 18 टीमें भाग ले रही है। निर्णायक बाबूलाल, मांगीलाल वैष्णव रहे।

सोमेसर। निम्बाडा में मुख्य अतिथि इन्द्रसिंह राजपुरोहित ने खेलों का उद्घाटन किया। बालिका वर्ग के खो-खो मैच हुआ। इस मौके उप सरपंच बलवंत सिंह, प्रधानाचार्य गजेन्द्र दवे, भवरसिंह जोधा, सुनिल कुमार, संजय गहलोत, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। देवली पाबुजी में मुख्य अतिथि सीबीइओ रानी भवानीसिंह राणावत की उपिस्थति में बालिका वर्ग का खो-खो मैच हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच नारायणलाल रहे। इस मौके मुन्नालाल आदरा, तलाराम सीरवी, ओमप्रकाश आदरा, हरजीराम, दिनेश कुमार, मांगीलाल पुच्छल, सोहनलाल मीणा आदि मौजूद रहे।

Story Loader