
ब्रूनेल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रणजीत ने यूके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से की मुलाकात, छात्र हितों की पैरवी
पाली। यूनाइटेड किंगडम की ब्रूनेल यूनिवर्सिटी [ United Kingdom of Brunel University ] के लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने धुंधला निवासी रणजीत सिंह राठौड़ [ Ranjit Singh Rathore ] ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन [ UK Prime Minister Boris Johnson ] से मुलाकात कर भारतीय छात्रों [ Indian student ] को रोजगार उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की।
राठौड़ की अगुवाई में 150 देशों के विद्यार्थियों ने पीएम जॉनसन से पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के बारे में भी विचार विमर्श किया। उन्होंने भारतीय छात्रों नौकरी देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। राठौड़ ने पीएम जॉनसन को यह भी सुझाव दिया कि वे अपने अगले चुनाव घोषणापत्र में सीमित आव्रजन के अवसरों में रियायत दें। दीपावली पर हुई इस मुलाकात में पीएम ने राठौड़ को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। पीएम के साथ यह वार्ता अंतरराष्ट्रीय युवा छात्रों की बेहतरी और ग्रह पृथ्वी के जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और रास्ता खोजने के विषय पर थी।
दीपोत्सव पर हाथों में सजाई हीना
राजकीय बांगड़ लॉ कॉलेज में एलएलएम की छात्रा सलोनी बम्बोली ने दीपावली पर हाथों में हीना सजाकर दीपोत्सव का अभिनंदन किया। बंबोली को मेहंदी उकेरने में महारत हासिल है। दीपोत्सव पर उसने हाथों पर दीपक की आकर्षक आकृति उकेरी। वह मेहंदी की कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।
Published on:
30 Oct 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
