7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ें.., वीकेंड कर्फ्यू में पालीवासियों का दिन कैसे बीता

- किसी ने घर के काम में पत्नी की मदद करने में तो किसी ने बच्चों के साथ गेम खेलने में बिताया दिन

less than 1 minute read
Google source verification
पढ़ें.., वीकेंड कर्फ्यू में पालीवासियों का दिन कैसे बीता

पढ़ें.., वीकेंड कर्फ्यू में पालीवासियों का दिन कैसे बीता

पाली। वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को अधिकतर लोग घरों में ही रहे। किसी ने घरेलु काम काज में पत्नी की मदद करने में दिन बिताया तो किसी ने बच्चों के साथ लूडो, कैरम बोड जैसे गेम खेल दिन बताया तो किसी ने परिवार सहित अपनी पसंद की मूवी देखी तो कोई शादी के एलबम आदि देख पुरानी यादें ताजा करते नजर आए। कई जने मोबाइल पर बिजी रहे। लूडो आदि गेम ऑनलाइन दोस्तों व परिजनों के साथ खेलते दिखे।

बच्चे के साथ कैरम खेल बिताया दिन
जनता कॉलोनी निवासी जसपालसिंह खेड़ा ने बताया कि कुछ देर टीवी पर अपनी पसंद का शो देखा। उसके बाद बेटे सीमरजीतसिंह के साथ कैरम खेलने का आनंद लिया। काफी समय बाद बच्चे के साथ कैरम खेला आनंद आ गया। शाम को घर की छत पर ही कुछ समय वॉकिंग की।

पुरानी यादे की ताजा
व्यास कॉलोनी निवासी भैरूलाल ने बताया कि लॉकडाउन का पहला दिन परिवार के साथ बिताने का आनंद लिया। माता-पिता पुष्पादेवी-गणपलाल व बच्चे खुशी, हरप्रीत के साथ शादी के एलबम देख पुरानी यादें ताजा की। कुछ समय ऑनलाइन दोस्तों के साथ लूडो गेम खेला। परिवार के साथ सुबह व शाम का भोजन किया।

पौधों में दिया पानी, घर की साफ-सफाई में की मदद
सुंदर नगर निवासी अध्यापक रमेशचंद्र गोयल ने बताया कि काफी समय बाद घर के बाहर लगे पौधों को पानी देने का मौका मिला। इसके साथ ही घर के काम-काज में श्रीमती की हेल्प की। छत पंखें साफ किए। इसके साथ ही रसोई में बने स्टोर रूम की भी साफ-सफाई में मदद की तथा अनावश्यक सामान को कचरे में डाला। शाम को बेटे-बेटी प्रतिक व सेजल से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर चर्चा की।