21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट ने पाली में चलाई साइकिल, बोले : जनता से हो रहा मजाक, किरोड़ीलाल मीणा मंत्री या नहीं, पता नहीं लग रहा

एनएसयूआई की नशा छोड़ो यात्रा के तहत सचिन पायलट आए पाली

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 03, 2025

सचिन पायलट ने पाली में चलाई साइकिल, बोले : जनता से हो रहा मजाक, किरोड़ीलाल मीणा मंत्री या नहीं, पता नहीं लग रहा

पाली शहर में एनएसयूआई की नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा में शामिल होकर साइकिल चलाते पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट।

Pali News : सरकार जनता के साथ मजाक कर रही है किरोड़ीलाल मीणा मंत्री है या नहीं, पता ही नहीं लग रहा। किरोणीलाल मीणा का क्या अस्तित्व है। सरकार चलाने को उनको मंत्री बनाया। वह पद छोड़ना चाह रहे है। सरकार उनको छोड़ नहीं रही। काम हो नहीं रहा। यह बात एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने सोमवार को पाली में कही। एनएसयूआई की नशा छोड़ो यात्रा के तहत पाली आए पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति का निर्माण चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है। राहुल गांधी कहते है कि बैंकिंग, शेयर बाजार सभी पर चर्चा होनी चाहिए। जो गडबड़ हुई, बैंकों को चूना लगाया है। उनका पर्दाफाश हो रहा है। इन सब लोगों को सच्चाई बतानी पड़ेगी।

परीक्षा में विसंगतियां

रीट परीक्षा में ब्राह्मण अभ्यर्थी जनेऊ उतरवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो, लेकिन उसमें विसंगतियां है। सरकार को परीक्षा में कामयाबी नहीं मिली है। जो दावे किए वे पूरे नहीं हुए। राजस्थान सरकार का कार्यकाल बेहतर नहीं रहा है। किसानों को कुछ नहीं मिल रहा। ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य ठप है। सरकार का कार्यकाल निराशाजनक है। केवल घोषणाएं की है। फसल खरीद समय पर नहीं हो रही। छात्रों व युवाओं को स्काॅलरशिप नहीं मिल रही।

सत्ताधारी कह रहे नहीं हो रहे काम

एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि सरकार में खिंचाव तनाव है। सत्ताधारी विधायक भी कह रहे है काम नहीं हो रहे। उनके मंत्री किसी सवाल का जवाब ढंग से नहीं दे रहा। जिले व संभाग हटाने पर बोले जिले व संभाग में सरकार ने एक साल बाद छेड़कानी की। उसका क्षेत्रफल, जनसंख्या का मापदंड होना चाहिए था। जिसे नहीं देखा तथा मनमर्जी से जिलों को खत्म कर दिया। उसका विरोध हो रहा है।

सरकार होती बैकफुट पर

कांग्रेस को लेकर बोले हमारी पार्टी मजबूती से काम कर रही है। हर ब्लॉक व मंडल तक संगठन बना है। हम सरकार कठघरे में खड़ा करने का काम कर रहे है। सदन में जब भी चर्चा होती है सरकार बैकफुट पर होती है।