पाली

VIDEO : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, परीक्षा केन्द्रों को करवाया सेनेटाइज

-परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक-विद्यार्थियों को पहुंचा होगा एक घंटे पहले

less than 1 minute read
Jun 17, 2020
VIDEO : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, परीक्षा केन्द्रों को करवाया सेनेटाइज

पाली/पावा। [ Board of Secondary Education examinations ] माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं गुरुवार से शुरु होगी। इन परीक्षाओं को संपन्न करवाने के लिए बुधवार को जिले के तखतगढ़ नगरपालिका की दमकल से तखतगढ़ कस्बे के दोनों परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज करवाया गया है। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे रखा गया है। जबकि विद्यार्थियों को एक घंटे पहले 7.30 बजे परीक्षा केन्द्रों में पहुंचना होगा।

जिले के तखतगढ़ कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं संघवी मंगी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमश 36 व 8 परीक्षार्थी परीक्षाएं देगें। परीक्षार्थियों के बैठने के कक्षा-कक्षों, पेपर कक्ष के अलावा स्टूल एवं टेबलों को भी सेनेटाइज करवाया गया। परीक्षा समय 8.30 बजे से लेकर 11.45 बजे तक का रखा गया है। जबकि विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले 7.30 बजे पहुंचना होगा। परीक्षा के माकू ल व्यवस्था के लिए केन्द्रों के प्रभारियों ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। कई स्थानों पर सीसीटीवी व कैमरों की व्यवस्था की गई है। वहीं परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रभारी भी नियुक्त किए हैं।

Updated on:
17 Jun 2020 06:50 pm
Published on:
17 Jun 2020 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर