
प्रदेश में छाया पाली का लाल
- जिले की मेरिट में बेटियां छाई रही
पाली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 12वीं कला वर्ग के जारी परिणामों ने पाली
की झोली खुशियों से भर दी। पाली के किसान परिवार के लाल ने अपनी मेहनत से पूरे प्रदेश में पाली का नाम रोश न किया है। इससे किसान परिवार ही नहीं, वरन् पूरा पाली जिला खुशी से झूम उठा।
पाली शहर में नया गांव निवासी किसान परिवार के बेटे मुकेश जाट ने 12वीं कला संकाय में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वर्तमान में वह सीकर के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत है। वह अपनी सफलता का श्रेय पिता हनुमान राम व माता प्रेमी देवी के त्याग व समर्पण को देता है। उसका कहना है कि माता-पिता का सहयोग नहीं मिलता तो वह ये मंजिल हासिल नहीं कर पाता। उसने अपनी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों की मेहनत को भी बताया। वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। वह इस सेक्टर के जरिए जरूरतमंद लोगों के साथ ही किसान परिवार से जुड़ी समस्याओं का तत्परता से समाधान करना चाहता है।
------
परिवार कम शिक्षित पर जुड़वा बेटियों को दिया पूरा मान
पाली/रानी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मानसिकता में बदलाव नजर आने लगा है। इसके उदाहरण ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों का हर क्षेत्र में आगे निकलने से नजर आ रहा है। शुक्रवार को भी 12वीं कला संकाय में भी जिले की होनहार बेटी ममता ने 95.40 अंक प्राप्त कर अपने परिवार का मान बढ़ाया। ममता ने बताया कि उसका परिवार शिक्षा के मामले में काफी कमजोर है। क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाए जाते है। लेकिन, उसके परिवार द्वारा उसे और उसकी बहन को बेहतर शिक्षा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। नतीजा आज ममता और उसकी बहन ने अपने परिवार का नाम अपने क्षेत्र ही नहीं, पूरे जिले में रोशन किया। ममता वर्तमान में रानी के विद्यावाड़ी स्कूल की छात्रा है। प्रधानाचार्या प्रिया संगीता ने बताया कि ममता के साथ ही उसकी जुड़वा बहन माया जाट ने भी 12वीं की परीक्षा दी। माया ने इस परीक्षा में 93.20 अंक प्राप्त किए। वहीं स्कूल की होली बाला ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
Published on:
02 Jun 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
