20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी भराई के दाम तय, खाली करने के नहीं

जिले के कई गांवों में गर्मी शुरू होते ही जल संकट गहरा गया है। वहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी)

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 13, 2016

pali

pali

पाली।जिले के कई गांवों में गर्मी शुरू होते ही जल संकट गहरा गया है। वहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की ओर से पाइप लाइन से जलापूर्ति भी नहीं हो रही है। एेसे में ग्रामीणों को मजबूरी में निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है। जिनका टैंकर चालक मनमर्जी का दाम वसूलते हैं, जबकि टैंकर भरवाने के दाम विभाग की ओर से तय है।

110 रुपए लेता विभाग


गांवों में जलापूर्ति करने के लिए जलदाय विभाग की ओर से निजी स्तर पर भी लोगों को पानी के टैंकर भरवाए जाते हैं। इसके लिए विभाग 110 रुपए प्रति टैंकर लेता है, लेकिन टैंकर भरने के बाद टैंकर चालक ये पानी कितने रुपए में बेचते हैं। इससे विभाग को कोई सरोकार नहीं है।

रोजाना भरते 200 से अधिक टैंकर

रोहट. रोहट पीएचईडी हैड वक्र्स से रोजाना दो सौ से अधिक टैंकर भरवाए जाते हैं। इसी तरह जैतपुर से रोजाना करीब 100 पानी के टैंकर भरवाए जाते हैं।

इतने वसूल रहे दाम

गांव रुपए
रोहट 300
निम्बली, सिणगारी व रामपुरा 500
बिठू, लालकी व सोनाईलाखा 700
(ये टैंकर रोहट जलदाय विभाग से गांवों में जाते हैं)
बिठू 1000
फैं कारिया, चेंडा व बस्सी 1200
गढ़वाड़ा व जैतपुर 300
बींजा, उन्दरा व खुंडावास 800
मालवा 600
गरवलिया 700
सुकरलाई 500
धौलेरिया जागीर 700
नेहड़ा व मूलियावास 1000
वायद 900
खूंटाणी, मांडावास व गेलावास 1500
(ये टैंकर जैतपुर जलदाय विभाग से गांवों में जाते हैं)