
आचार संहिता से ऐन पहले खाकी के बदले ठिकाने, जानें अब कौन कहां है?
Rajasthan assembly elections 2023 : पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता लगने से पहले जिले में विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों में नियुक्त किया है। जिसमें एक थानाधिकारी, एक सबइंंस्पेक्टर, एक एएसआई, छह हैड कांस्टेबल तथा 25 कांस्टेबल का स्थानांतरण किया है।
एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि रोहट थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह को सुमेरपुर थानाधिकारी, पाली डीएसटी प्रभारी नेमाराम को रोहट थाना तथा पुलिस थाना फालना के एएसआई पदमाराम को लाटाडा पुलिस चौकी लगाया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में सुमेरपुर थाना चर्चा में आया था। वर्तमान में सुमेरपुर थानाधिकारी का पद महकमे में सियासी हलचल के चलते रिक्त चल रहा था। दरअसल, सिरोही जिले के बरलूट थाने में लगे सीआई देवेन्द्र कच्छवाह सीएमओ से जीओ ऑर्डर लेकर 2 अगस्त को सीधे सुमेरपुर थाना प्रभारी के रूप में ज्वाइन किया था। अभी हाल ही में उनका तबादला जयपुर कमिश्नरेट कर दिया गया।
इसको लेकर एडीजीपी कार्मिक संजीव नार्जरी ने 4 अक्टूबर को आदेश जारी किए थे और पांच अक्टूबर को एसपी गगनदीप सिंगला ने कच्छवाह को जिले से रिलीव किया था। दो अगस्त को उनके ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही उनकी ड्यूटी वारंटियों की धरपकड में लगा दी गई थी। दो माह कार्यकाल में सीआई कच्छवाह 40 दिन तक थाने से बाहर ड्यूटी पर रहे थे। जो की पुलिस महकमे में चर्चा का विषय रहा।
Published on:
09 Oct 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
