पाली में ठहरेगी स्पेशल रेलगाड़ी, बेंगलूरु तक कर सकेंगे सफरदीपावली पर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
रेलवे की ओर से दीपावली पर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु दो जोड़ी वातानुकूलित स्पेशल रेल चलाई जाएगी। जो पाली शहर के साथ जिले के स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 06219 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा 11 से 25 नवम्बर तक (3 फेरे) प्रत्येक शनिवार को दोपहर 4:30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 11:50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06220 भगत की कोठी बेंगलूरु रेलसेवा 13 से 27 नवम्बर तक (3 फेरे) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को रात 11 बजे रवाना होकर बुधवार को दोपहर 2:45 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी आबूरोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 06217 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा 9 से 23 नवम्बर तक (3 फेरे) बेंगलूरु से प्रत्येक गुरुवार दोपहर 4:30 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 11 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06218 भगत की कोठी (जोधपुर) 12 से 26 नवम्बर तक (तीन फेरे) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को सुबह 6:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 2:30 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। यह रेलसेवा पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
देरी से चलेगी जोधपुर-इंदौर
अजमेर मण्डल पर राजकियावास-मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य व मारवाड़ यार्ड में कार्य के कारण रेल यातायात बाधित रहेगा। गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर शुक्रवार को जोधपुर से निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी।