महासंघ ने बैठक में उठाई अवाज
महासंघ एकीकृत की बैठक राज्य सरकार कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह चंपावत ने राज्य कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की। जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का तुरन्त समाधान हो सके ओर उनको अन्य सुविधाएं मिल सके।
महासंघ के पाली जिलाध्यक्ष जयनारायण कडेचा ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की सेवा पेंशन के लिए अहर्ता सेवा अवधि 25 वर्ष से घटाकर 20 वर्ष करने, समयबद्ध पदोन्नति करने, समस्त विभागों में रिक्तयों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी वर्गों के कर्मचारियों को ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करने, वेतन विसंगति सहित प्रमुख मुद्दों पर प्रमुख शासन सचिव व अधिकारियों के साथ चर्चा की। इन मुद्दों पर कर्मचारियों ने सुझाव दिए और मांगे पूरी करने का आग्रह किया। इस मौके प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा, प्रदेश मुख्य सलाहकार गजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश संयुक्त मंत्री हरीश प्रजापति, प्रदेश संयुक्त मंत्री अनूप सिंह इंदा आदि मौजूद रहे।