8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Campaign: यहां के विद्यार्थियाें ने CM को लिखा दे दीजिए विश्वविद्यालय, संवर जाएगा हमारा भविष्य

पत्रिका अभियान: पाली मांगे विश्वविद्यालय को लेकर कृष्णा विद्या मंदिर व राइट चॉइस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियाें ने लिखे पोस्टकार्ड

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 04, 2023

Patrika Campaign: यहां के विद्यार्थियाें ने CM को लिखा दे दीजिए विश्वविद्यालय, संवर जाएगा हमारा भविष्य

पाली मांगे विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सीएम गहलोत को पोस्टकार्ड लिखते विद्यार्थी

Pali Mange University : सीएम साहब पाली को संभाग बनाया है। अब विश्वविद्यालय की सौगात दे दीजिए, जिससे हमारा भविष्य संवर सके। यह बात राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए पाली मांगे विश्वविद्यालय अभियान से प्रेरित होकर सोमवार को कृष्णा विद्या मंदिर व राइट चॉइस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी। विद्यार्थियाें ने जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की मांग पूरी करने का आग्रह करते हुए पोस्टकार्ड पोस्ट किए।

इन स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचने पर सबसे पहले पोस्टकार्ड लिखे और इस बारे में संचालक जयशंकर त्रिवेदी को बताया। उन्होंने इस मुहिम में बच्चों के प्रयास को सराहा। इस पर स्कूल के अन्य विद्यार्थियाें ने इस यज्ञ में आहुति देने की बात कही तो उन्होंने स्वयं ही पोस्टकार्ड मंगवाए। विद्यार्थियों ने उन पर विश्वविद्यालय की मांग करते हुए सीएम को लिखा और फिर स्वयं जाकर पोस्ट किए। त्रिवेदी ने बताया कि राजस्थान पत्रिका की ओर से उठाया यह मुद्दा अब जन आन्दोलन का रूप लेता जा रहा है। पाली संभाग में विश्वविद्यालय खुलने पर शिक्षा के साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।