22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

textile industry: ऐसा क्या हुआ, जिससे उद्यमी हैं नाराज

पाली की टेक्सटाइल इकाइयों पर प्रदूषण फैलाने के आरोप को बताया गलतउद्यमी बोले: प्रदूषण नहीं फैलाने के बावजूद भुगत रहे खामियाजा

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 09, 2023

textile industry: ऐसा क्या हुआ, जिससे उद्यमी हैं नाराज

textile industry: ऐसा क्या हुआ, जिससे उद्यमी हैं नाराज

कपड़ा नगरी पाली के वस्त्र उद्यमियों ने रविवार को कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर पीड़ा बताई। उनकी ओर से प्रदूषण मिटाने के प्रयासों के बारे में बताते हुए दूसरों की ओर से प्रदूषण फैलाने का खामियाजा उनके माथे मढ़ने की बात कही गई।
पाली में औद्योगिक इकाइयों पर बांडी नदी व उससे बहकर नेहड़ा बांध में पानी जाने के आरोप लगते रहते हैं। इन आरोपों से व्यथित होकर पाली के सैकड़ों उद्यमी रविवार को बांगड़ स्कूल के पास एकत्रित हुए और वहां से कलक्ट्रेट पहुंचे। उद्यमियों ने कलक्ट्रेट के बाहर बताया कि पाली में जेडएलडी लगने के बाद एक बूंद पानी नदी में नहीं बहाया जा रहा है। इसके बावजूद उद्योग को हानि पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उद्यमियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यह बताई पीड़ा
-गुजरात से वेस्ट एसिड के टैंकर लाकर नदी व बांध में खाली कर दिए जाते हैं।
-पाली के आस-पास कई जगह पर वस्त्र इकाइयां संचालित है। उनका पानी बिना ट्रीट किए ही नदी मेँ डाल दिया जाता है। जिसका खामियाजा पाली के उद्यमियों को भुगतना पड़ता है।
-नगर परिषद की ओर से सिटी सीवरेज के करीब 15-20 हजार कनेक्शन शेष है। वह पानी नदी में जाता है। उससे होने वाले प्रदूषण को भी उद्यमियों पर मढा जाता है। उद्यमियों ने सिटी सीवरेज के पानी के पैरामीटर की जांच कराने की भी मांग की।
यह भी बताया ज्ञापन में
सीइटीपी यूनिट संख्या छह को जेडएलडी में अपग्रेड कर दिया गया है। उससे उपचारित पानी उद्योगों में ही वापस उपयोग हो रहा है। सीइटीपी यूनिट संख्या 4 को टरसरी तक अपग्रेड किया जा चुका है।
सिटी सीवरेज का पानी भी औद्योगिक इकाइयों में उपयोग लिया जा रहा है।
वस्त्र उद्योग इकाइयों में पीएलसी बेस्ड स्काडा सिस्टम लगा हुआ है। जिससे प्रदूषण नियंत्रण मण्डल मॉनिटरिंग करता है।
सीइटीपी यूनिट संख्या एक व दो से नेहड़ा बांध तक बांडी नदी में जमा स्लज को हटाने के साथ सफाई कर कचरा डम्पिंग यार्ड में पहुंचाया गया था।
ये रहे मौजूद
सीइटीपी अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा व सचिव अरुण जैन, राजस्थान टेक्सटाइल हैण्ड प्रोसेसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनय बम्ब व सचिव प्रदीप सांड, पुनायता टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन सचिव लालचंद लसोड़, इंडस्ट्रीयल एरिया स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष शांतिलाल गुलेच्छा व सचिव विकास चौधरी, राजस्थान टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रवि भंसाली व सचिव प्रमोद लसोड़, मंडिया रोड इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश अखावत व सचिव सूर्य प्रकाश, पाली डाइंग प्रोसेसर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष प्रकाश कांकरिया व सचिव मुनेश्वरराज मोदी, पाली हाॅट एयर स्टेंटर एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रकाश प्रजापत व सचिव मनीष पोरवाल के अलावा सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य और कैलाश टवाणी, महेन्द्रसिंह, मांगीलाल गांधी, प्रवीण कोठारी, पीयूष गोगड़, सुरेश गुप्ता व बजरंगलाल हुरकट आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग