
सोजत (पाली). बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के बींजा गुड़ा गांव में रविवार को एक घर में बने पाबूजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने के दौरान लोहे का पाइप निकट से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच जने घायल हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों ने मौके पर तथा बगड़ी अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मृतक व घायलों के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर माने। बगड़ी थानाप्रभारी बाघसिंह ने बताया कि पाबूजी मंदिर पर शनिवार को जागरण था। रविवार दोपहर को एक रहवासी मकान में बने मंदिर पर लोहे के पाइप से ध्वजा चढ़ा रहे थे। हवा के कारण लोहे का पाइप निकट से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गया। उसे पकड़ कर खड़े बींजा गुड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र भूराराम नायक (60) की करंट लगने से मौत हो गई। बींजागुड़ा निवासी हेमाराम नायक (36), बगदाराम नायक (40), मुकेश नायक (25), सबलपुरा निवासी गोविन्दराम नायक (42) व गुड़ा बींजा निवासी बंशीलाल सरगरा (45) घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बगड़ी चिकित्सालय ले गए।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा करते हुए तुरंत प्रभावी से विद्युत लाइन हटवाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने मृतक व घायलों के परिवार को सहायता राशि दिलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे जैतारण वृत्ताधिकारी वीरसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिवार को पचास हजार व घायलों को 25-25 हजार रुपए सहायता के रूप में आश्वासन दिया। डिस्कॉम अधिकारी ने भी मृतक परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने तथा पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर ले गए।
पत्रिका व्यू - ऐसी लापरवाही किस काम की
लोहे के पोल से ध्वजा मंदिर पर चढ़ाई जा रही थी। उसके कुछ ही दूरी से विद्युत लाइन गुजर रही थी। हवा के झोंके के साथ लोहे का पाइप विद्युत लाइन से टकरा गया और यह हादसा हो गया। अगर लोग थोड़ी सी सावधनी रखते तो शायद यह हादसा नहीं होता।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
