1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawai Dam : यहां पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध के गेट 6 साल बाद खुले, खुशी से झुम उठे तीन जिलों के लोग

छह साल बाद खुले बांध के गेट से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawai Dam : यहां पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध के गेट 6 साल बाद खुले, खुशी से झुम उठे तीन जिलों के लोग

Jawai Dam : यहां पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध के गेट 6 साल बाद खुले, खुशी से झुम उठे तीन जिलों के लोग

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के गेट रविवार सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर खोले गए। पहले 2 नंबर गेट खोला गया, इसके बाद 10 नंबर गेट खोल दिया गया। छह साल बाद खुले बांध के गेट से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दे कि इससे पहले वर्ष 2017 में जवाई बांध के गेट खोले गए थे। इधर, सेई बांध व अरावली की वादियों से जवाई नदी में आ रहे पानी से जवाई बांध का गेज शनिवार शाम पांच बजे 61.15 फीट (7300.50 एमसीएफटी) पर पहुंच गया था। बांध का गेज हर 12 घंटे में करीब 0.5 फीट बढ़ रहा है। ऐसे में सुबह बांध का गेज 61.20 से ऊपर हो गया।

फिलहाल 13 में से खोलें 2 गेट
जवाई बांध से पानी की निकासी के लिए उसके 13 गेटों में से अभी दो गेट एक-एक इंच खोले गए है। गेट खुलने पर एक गेट से 80 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। दो गेट से 160 क्यूसेक पानी का नदी में बहाव हुआ। यह पानी जवाई नदी में बहता हुआ जालोर जिले के आहोर की तरफ जाएगा।

उत्साहित लोगों ने बजाई तालियां
जैसे ही बांध के गेट खोले गए वहां मौजूद लोगों ने उत्साहित होकर तालियां बजाई। कई लोग जवाई बांध के गेटों से निकल रहे पानी के साथ फोटो, सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाते नजर आए।