6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीयादे माता को नवाया शीश, घोड़ों पर बैठे दूल्हे

श्रीयादे जयंती महोत्सव व सामूहिक विवाह सम्मेलन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jan 30, 2025

Wedding

कलश यात्रा में शामिल प्रजापति समाज की महिलाएं।

समस्त प्रजापति समाज, प्रजापति महासेना संस्थान की ओर से श्रीयादे माता जयंती महोत्सव (माही बीज) व सामूहिक विवाह को लेकर सूरजपोल िस्थत श्रीयादे माता मंदिर से बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे परम्परागत वस्त्र पहने महिलाएं कलश धारण कर तो युवा ठेठ मारवाड़ी अंदाज के वस्त्र पहनकर चले। मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि कलशयात्रा सूरजपोल स्थित श्रीयादे मंदिर से गांधी मूर्ति स्थित माली समाज भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह फूल बरसाकर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इससे पहले बारातों के माली समाज भवन पहुंचने पर पाली समाजबंधुओं ने दूल्हा-दुल्हन के परिजनों की अगवानी की।

भामाशाहों का करेंगे सम्मान

सूरजपोल स्थित श्रीयादे मंदिर में हवन व महाआरती का आयोजन शुक्रवार सुबह किया जाएगा। लाखोटिया रंगमंच मैदान में महाप्रसादी होगी। भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। बारातियों व घरातियों को विदाई शाम पांच बजे दी जाएगी। महासेना संस्थापक सुनील हाटवा, सचिव जितेंद्र थांवलिया, संरक्षक दिनेश ब्रांधना, चंपालाल कुंडलवाल, अनिल कवाड़िया, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र हाटवा, कोषाध्यक्ष मोहन कपुपरा, विवाह समिति उपाध्यक्ष महेंद्र जाजपरा, सचिव प्रवीण लूनिया, हितेश ब्रांधना, पूरण धमानिया, नगराज मनोरिया, राजेंद्र सारडीवाल ने सहयोग किया। महाप्रसादी का लाभ प्रजापत सोजत पट्टी 108 गांव अध्यक्ष माणक मनुरिया धुधंला व शाम की प्रसादी का लाभ प्रजापत समाज गुंदोज चौताला अध्यक्ष मदन कपुपरा ने लिया है।