8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बहनों के इकलौते भाई की करंट लगने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Pali News : पाली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में गीजर मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 19, 2024

चार बहनों के इकलौते भाई की करंट लगने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जोजावर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा मृतक के परिजन।

Pali News : पाली जिले के जवाहर स्थित नवोदय विद्यालय जवाहर में करंट लगने से विद्यालय में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन कम पलम्बर (इसीपी) की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जोजावर चौकी व सिरियारी थाना पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। देर शाम को परिजनों के आने पर पिता जालमसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाही के बाद शव परिजनो को सौंपा।

पुलिस ने बताया कि अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के गड्डी अर्जुनपुरा निवासी देवेंद्रसिंह [28] पुत्र जालमसिंह राजपूत जो गुरुवार को विद्यालय के छात्रावास में गीजर की मरम्मत कर रहा था। इस दौरान करंट प्रवाहित होने से उसकी मौत हो गई। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि मृतक देवेंद्रसिंह की दो वर्ष पूर्व नियुक्ति हुई थी। हाल ही में उसका प्रोबेशन काल पूरा हुआ था। पुलिस ने शव को जोजावर के राजकीय अस्पताल में रखवाया। जहां मृतक के पिता जालमसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाही की। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा।

मृतक चार बहिनों का इकलौता भाई था

मृतक के मौसेरे बहनोई जोजावर क्षेत्र के बांसौर निवासी भवानीसिंह ने बताया कि मृतक अपने पिता की पांच संतानों में चार बहनों का इकलौता भाई व अविवाहित था। दो वर्ष पहले ड्यूटी पर लगा था। पिता गांव में खेती-बाड़ी का काम करते हैं तथा परिवार में फरवरी में दो छोटी बहनों की शादी का कार्यक्रम होना था। देवेंद्रसिंह की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्यालय प्राचार्य पीआर बेड़ा व साथी स्टाफ ने परिजनों को संभाला।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड चालक की मौत

पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 स्थित नेहड़ा बेरा मार्ग पर मोड़ से हाइवें पर चढ़ते समय एक मोपेड सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। एएसआई गोवर्धनसिंहमेड़तिया ने बताया कि अस्तलिया बेरा सोजत निवासी चेनाराम घांची (65) पुत्र गेपरराम घांची अपनी मोपेड लेकर जा रहे थे। हाइवे चढ़ते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद घायल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें सोजत अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल की मोर्चरी में शव का अंतय परीक्षण कराकर परिजनों को सौंपा गया।