13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार अध्यापक नहीं मना सकेंगे गर्मी की छुट्टियां

- अभावग्रस्त घोषित गांवों के स्कूलों में परोसा जाएगा पोषाहार- पाली के 170 व जालोर के 383 गांव है शामिल

2 min read
Google source verification

image

Rajendra Singh Denok

May 07, 2017

पाली. प्रदेश के 13 जिलों के 5656 गांवों में ग्रीष्मावकाश के दौरान भी बच्चे स्कूल आएंगे। हालांकि स्कूलों में आने वाले बच्चों को पढ़ाया नहीं जाएगा, लेकिन पोषाहार प्रभारी व कुक कम हैल्पर पोषाहार पकाकर इन बच्चों को परोसेंगे। यह व्यवस्था ग्रीष्मावकाश शुरू होने के पहले दिन 10 मई से शुरू होगी और 19 जून तक चलेगी। इसे लेकर मिड-डे-मील योजना के आयुक्तालय के उपायुक्त (क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग) ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2016-17 में राज्य के 13 जिलों के 5656 गांवों को अभावग्रस्त (सूखाग्रस्त) घोषित किया था। अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर इन अभावग्रस्त गांवों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में भी विद्यार्थियों को मिड-डे-मील परोसने के आदेश दिए गए हैं।

इतने गांव घोषित हुए थे अभावग्रस्त

राज्य के 13 जिलों में सबसे अधिक 2478 गांव बाड़मेर जिले में अभावग्रस्त घोषित किए गए थे। इसके अलावा अजमेर में 38 गांव, भीलवाड़ा में 204, चित्तौडग़ढ़ में 4, चूरू में 117, जैसलमेर में 726, जालोर में 383, झालावाड़ में 687, जोधपुर में 269, नागौर में 15, पाली में 170, राजसमंद में 49 व उदयपुर में 516 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए थे। जहां अब पोषाहार ग्रीष्मावकाश में भी पकाया जाएगा।

पाली तहसील के 90 गांव

हमारे जिले में पाली तहसील के 90 गांव अभावग्रस्त हैं। ग्राम पंचायतों के अनुसार पाली शहर के 5 गांव, गिरादड़ा के 6 गांव, हेमावास के 5, भांवरी का 1, डरी के 2, मनिहारी के 3, कूरना के 4, साकदड़ा के 5, गुन्दोज के 3, सोनाई मांझी के 4, रूपावास के 5, दयालपुरा के 3, डेण्डा का 1, बोमदड़ा के 5, बाणियावास के 6, सांपा के 5, गुड़ा एन्दला के 3, डिंगाई के 3, सोडावास के 4, खैरवा का 1, वडेरावास के 5, टेवाली के 2, लाम्बिया के 4, भांगेसर के 3 व निम्बली उर्रा के 2 गांव अभावग्रस्त है।

रोहट तहसील के 80 गांव

रोहट तहसील के 80 गांव अभाग्रस्त घोषित हैं। ग्राम पंचायतवार रोहट में 5, कलाली के 5, बीठू के 2, सिणगारी के 3, खाण्डी के 3, सोनाईलाखा के 3, ढाबर के 3, खारड़ा के 2, चोटिला के 6, झीतड़ा के 5, भाकरीवाला के 3, सांवलता कलां के 3, माण्डावास के 2, खुटाणी के 3, गेलावास के 5, गढ़वाड़ा के 3, खुण्डावास के 4, धोलेरिया शासन के 4, वायद के 4, चेण्डा के 4, कुलथाना के 7 व राणा ग्राम पंचायत का 1 गांव है।

सोमवार को जारी करेंगे निर्देश

हमें ग्रीष्मावकाश के दौरान 170 स्कूलों में पोषाहार पकाने के आदेश मिले हैं। हम सोमवार को सम्बन्धित संस्थाप्रधानों को इसके आदेश जारी कर देंगे। इस अवधि के दौरान पोषाहार प्रभारी को स्कूल आना होगा। इसके बदले में उनको नियमानुसार परिलाभ दिया जाएगा।

-गोरधनलाल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, पाली।

ये भी पढ़ें

image