पाली. जोधपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र से दो दिन पूर्व कार चोरी करने वाले तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को व्यास सर्किल के निकट से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस को सौंपा। कोतवाल गंगाराम खावा ने बताया कि जोधपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र से दो दिन पहले अजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति की कार चोरी हो गई थी। कार में गैस खत्म होने के कारण बदमाश उसे अन्य वाहन से टोचिंग कर ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर व्यास सर्किल के निकट से सोजत थाना क्षेत्र के दिनेश बावरी व पवन बावरी को कार सहित पकड़ा तथा जोधपुर पुलिस को सौंपा। मामले में तीसरा आरोपित नूर मोहम्मद फरार हो गया था। जिसे बाद में पकड़ लिया।