30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को सुबह 4 बजे बाहर निकलवाकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 06, 2023

यहां जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

यहां जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर के सेंचुरी गार्डन के मैरिज हॉल के सीवरेज हौद की सफाई के दौरान बीती रात तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को सुबह 4 बजे बाहर निकलवाकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे पांच सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज हौद की सफाई करने पहुंचे थे। होद की शादी समारोह के वेस्ट (खाने) से भरा हुआ था। इनमें से 4 युवक हौद में उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था। जैसे ही वे हौद की गहराई में पहुंचे, जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा। वे बेहोश होकर होद में ही गिर गए। अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए बाहर खड़ा लड़का भी रस्से के सहारे अंदर उतरा, लेकिन गैस से उसका भी दम घुटने लगा और वह बाहर आ गया। शनिवार सुबह घटना के जानकारी मिलते ही मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इनकी गई जान
हादसे में पाली के पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी विशाल पुत्र चैनाराम वाल्मीकि उम्र 28 साल, करण पुत्र मुकेश वाल्मीकि उम्र 22 साल और बापूनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी भरत पुत्र अनिल वाल्मीकि उम्र 20 साल की मौत हो गई। इनके शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, मंडिया रोड कालूजी बगेची निवासी रितिक वाल्मीकि उम्र 22 साल घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर परिषद टीम और कोतवाली, औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। नगर परिषद के मडपंप से सीवरेज होदी से कचरा बाहर निकला गया।

सुबह चार बजे निकाले तीनों के शव
बचाव टीम ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे तीनों के शव बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सीवरेज हौद की सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों के पास जहरीली गैस से बचने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इसलिए जैसे ही हौदी में उतरे, गैस से उनका दम घुटने लगा।

सड़क पर बना दी होदी
सेंचुरी गार्डन का सीवरेज होद भी सड़क पर बना हुआ था, जबकि विवाह स्थल बॉयलाज के अनुसार मैरिज हॉल के मालिक को अपने अधिकारी क्षेत्र की जमीन में ही शादी विवाह में होने वाले वेस्ट के निस्तारण के लिए हौद बनाना होता है।

Story Loader