राजस्थान में 1 जून तक जारी आंधी-अंधड़, तापमान सामान्य से कम और बारिश ज्यादा

Weather Update : राजस्थान में इस माह पांच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा और मई की गर्मी लोगों को झुलसा नहीं सकी। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी-अंधड़ का दौर एक जून तक जारी रहेगा और इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी।

<p>,</p>

weather update : राजस्थान में इस माह पांच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा और मई की गर्मी लोगों को झुलसा नहीं सकी। राहत की बात यह रही कि आंधी-बारिश के दौर ने तापमान में तेजी से उछाल नहीं आने दिया। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी-अंधड़ का दौर एक जून तक जारी रहेगा और इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने पूर्वाअनुमान जारी कर बताया है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

सामान्य से भी कम रहेगा तापमान
मौसम विभाग केे अनुसार जम्मू-कश्मीर और कश्मीर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के रूप में समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी. के बीच स्तर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। वही मध्य पाकिस्तान के ऊपर औसत समुद्रतल से 1.5 किमी. परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके चलते राजस्थान के उत्तरी भागों में 22 से् 25 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। साथ ही आंधी-अंधड़ और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का जोर रहेगा। वहीं, 26 से एक जून के बीच कुछ हिस्सों में अंधड़-बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी। बड़ी बात यह है कि इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से भी दो डिग्री कम रहने की संभावना है।

राजस्थान में सामान्य से 204 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज
मौसम विभाग ने एक मार्च से 18 मई तक बारिश का आंकड़ा जारी किया है। इसके तहत राजस्थान में बारिश सामान्य से 204 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सामान बारिश 14.8 एमएम जबकि वास्तविक बारिश 54.8 एमएम दर्ज की गई, जो 271 प्रतिशत ज्यादा है। उधर, पश्चिमी राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा 16.6 एमएम है और वास्तविक बारिश 46.6 एमएम दर्ज की गई, जो 156 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.