
,
weather update : बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के भीतर फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर चलेगा। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के जालोर जिले में जमकर बारिश दर्ज की गई। चितलवाना क्षेत्र में मात्र आधा घंटे के भीतर चार इंच (100 एमएम) बारिश दर्ज की गई। जबकि पाली जिले में बीती देर रात झमाझम बारिश ने तरबतर कर दिया। मौसम विभाग की माने तो रविवार को सात जिलों में भारी बारिश होगी और दर्जनभर जिलों में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
24 घंटे में फिर कम दबाव का क्षेत्र
मौसम केन्द्र जयपुर पहले ही कह चुका है कि 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और जिसका सीधा असर राजस्थान पर दिखाई देगा। राजस्थान में 24 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और माह के अंतिम दिनों में भारी से अति भारी बारिश प्रदेश के कई इलाकों को जलमग्न कर सकती है। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि अगस्त की शुरूआत भी भारी बारिश के साथ हो सकती है।
यहां आज बरसेगी मेहर
मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अच्छी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 को इन जिलों में भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 24 जुलाई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और नागौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तालिका जारी की गई है। जबकि 25 जुलाई को अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना जारी की जा सकती है।
जालोर जिले पिछले 24 घंटों में शनिवार शाम 5 बजे तक
जालोर-------------52 एमएम
आहोर-------------02 एमएम
सायला-------------08 एमएम
भीनमाल-------------75 एमएम
बागोड़ा-------------29 एमएम
जसवंतपुरा-------------20 एमएम
रानीवाड़ा-------------10 एमएम
चितलवाना-------------100 एमएम
सांचोर-------------05 एमएम
भाद्राजून-------------00 एमएम
Published on:
23 Jul 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
